ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेश बैस से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - झारखंड खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राज्य की विधि व्यवस्था के अलावे कई विषयों पर चर्चा हुई.

Governor CM meet
Governor CM meet
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:37 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से आज मुलाकात की. राजभवन में हुई इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को राज्य में संचालित विभिन्न विकास और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और विधि-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- टीएसी में भूमिका खत्म करना असंवैधानिक, राज्यपाल ने कहा - कानूनी सलाह के बाद लेंगे निर्णय

राजभवन में करीब 45 मिनट रहे मुख्यमंत्री

सिमडेगा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम 06 बजे के करीब राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. राजभवन में करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल के साथ बातचीत की. मुलाकात के दौरान राज्य की विधि व्यवस्था के अलावे कई विषयों पर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक विकास योजनाओं के अलावे नवगठित टीएसी पर भी बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावे केन्द्रीय योजना से चल रहे विकास योजनाओं पर भी मुलाकात के दौरान चर्चा हुई.

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सिमडेगा दौरे पर थे. सिमडेगा में मुख्यमंत्री ने 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौटे थे. सिमडेगा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 27 करोड़ से अधिक की लागत से 25 योजनाओं का शिलान्यास और 32 करोड़ से अधिक की लागत 35 योजनाओं का उद्घाटन भी किया है. इसके अलावे 28 करोड़ से अधिक की राशि की कुल 6 योजनाओं के जरिये 990 लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वावलंबन हेतु बकरी, मुर्गी, सुकर पालन हेतु आर्थिक सहायता दी गई. कार्यक्रम के दौरान कुल 101.590 करोड़ की विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर 12 युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से आज मुलाकात की. राजभवन में हुई इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को राज्य में संचालित विभिन्न विकास और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और विधि-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- टीएसी में भूमिका खत्म करना असंवैधानिक, राज्यपाल ने कहा - कानूनी सलाह के बाद लेंगे निर्णय

राजभवन में करीब 45 मिनट रहे मुख्यमंत्री

सिमडेगा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम 06 बजे के करीब राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. राजभवन में करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल के साथ बातचीत की. मुलाकात के दौरान राज्य की विधि व्यवस्था के अलावे कई विषयों पर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक विकास योजनाओं के अलावे नवगठित टीएसी पर भी बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावे केन्द्रीय योजना से चल रहे विकास योजनाओं पर भी मुलाकात के दौरान चर्चा हुई.

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सिमडेगा दौरे पर थे. सिमडेगा में मुख्यमंत्री ने 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौटे थे. सिमडेगा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 27 करोड़ से अधिक की लागत से 25 योजनाओं का शिलान्यास और 32 करोड़ से अधिक की लागत 35 योजनाओं का उद्घाटन भी किया है. इसके अलावे 28 करोड़ से अधिक की राशि की कुल 6 योजनाओं के जरिये 990 लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वावलंबन हेतु बकरी, मुर्गी, सुकर पालन हेतु आर्थिक सहायता दी गई. कार्यक्रम के दौरान कुल 101.590 करोड़ की विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर 12 युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.