रांची: क्रिसमस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आर्चबिशप हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने क्रिसमस का केक काटा और राज्य भर के लोगों को बधाई दी. इस दौरान आर्चबिशप हाउस के फादर फेलिक्स टोप्पो के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की (CM Hemant Soren met Father Felix Toppo).
ये भी पढ़ें: रांची में क्रिसमस आइटम्स से सजा बाजार, जानिए क्या है खास
फादर फेलिक्स टोप्पो के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 25 दिसंबर के दिन का इंतजार एक वर्ष से लोग कर रहे थे, आखिर वह दिन आ ही गया. लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. इस मौके पर वे ईसा मसीह से प्रार्थना करते हैं कि राज्य में खुशियां और समृद्धि बरकरार रहे. मुख्यमंत्री कई वर्षों के बाद करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक आर्च बिशप हाउस में रहे. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कोई बयान नहीं दिया है.
वहीं, आर्चबिशप हाउस के फादर फेलिक्स टोप्पो ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिशप हाउस पहुंचे और यहां पर पहुंच कर उन्होंने राज्य के विकास को लेकर बातें की. फादर फेलिक्स टोप्पो ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं.
रांची में क्रिसमस की तैयारियों जोर शोर से चल रही है. मेन रोड मार्केट, कडरू बाजार, कांके, धुर्वा जैसे इलाके के विभिन्न बाजारों में क्रिसमस के सामान सज गए हैं. इन बाजारों में लोग भी सामान खरीदने पहुंचने लगे हैं. बाजार में विभिन्न डिजाइन के संता क्लाउज, चरनी सेट, स्टार, बच्चों के ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन आइटम, एक्समस ट्री जैसे सामान हैं.