रांची: झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. 3 नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों को नेता लगातार दोनों जगहों पर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दुमका सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं, जिसके कारण सीएम हेमंत सोरेन का प्रतिष्ठा भी दांव पर लगा हुआ है. चुनावी प्रचार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट से दुमका के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम हेमंत का यह दो दिवसीय दौरा है.
रांची से दुमका रवाना होने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी मौसम है और समय कम है, इसीलिए चुनावी मैदान देखने जा रहे हैं. चुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कोई सवाल जवाब नहीं है, परिणाम बिल्कुल सामने है, बिहार में भी एनडीए की नैया गंगा में डूबने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका देखने जा रहे हैं कि कौन कौन बीज बोकर आए हैं, कौन कौन जहर की बिसात बिछा कर आए हैं सबको धोना होगा.
इसे भी पढे़ं:- सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत
झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज के बरहेट और दुमका से चुनावी मैदान में थे. दोनों सीटों से उन्होंने जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने दुमका सीट को छोड़ दिया था. वहीं बेरमो के विधायक राजेंद्र सिंह की मौत के बाद सीट खाली हो गया था. दोनों विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है और 10 नवंबर को परिणाम घोषित होगा.