रांची: बजट सत्र के दौरान एक तरफ सदन के बाहर और अंदर रामनवमी जुलूस के साथ उसमें बजने वाले डीजे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने रामनवमी से ठीक पहले तपोवन मंदिर के आसपास इलाकों के सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास किया गया. इसके लिए 14 करोड़ 67 लाख की राशि का प्रावधान है. इन पैसों से मंदिर के अंदर और बाहर सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अन्नकूट पर रांची के तपोवन मंदिर में लगा 56 भोग, जानें मान्यताएं
करीब 14 करोड़ 67 लाख की राशि से मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र को सौंदर्यीकरण करने की आधारशिला मंगलवार को रखी गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर की. इस मौके पर रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण मौजूद थे. यहां मुख्यमंत्री ने तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
इस तरह होगा सौंदर्यीकरण का काम: ऐतिहासिक तपोवन मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य पर 14 करोड़ 67 लाख खर्च किए जाएंगे. इसका जिम्मा जुडको को दिया गया है. इसके तहत कडरू से तपोवन मंदिर तक पुल का चौड़ीकरण और हरमू नदी को कवर किया जाएगा. इसके अलावा ओवरब्रिज से निवारनपुर जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण होगा. मंदिर आने के लिए वैकल्पिक मार्ग और एप्रोच रोड को भी बनाया जाएगा. मंदिर के दोनों ओर तोरण द्वार भी बनाए जाएंगे.
योजना के तहत पार्किंग एरिया, बच्चों के खेलने का पार्क, आउटडोर जिम, सर्विस ब्लॉक, टेंपल प्लाजा, ग्रीन वॉल और किओस्क की भी सुविधा रहेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तपोवन मंदिर के सौदर्यीकरण का शिलान्यास करते हुए मुझे अत्यधिक खुशी हो रही है. रामनवमी के अवसर पर जब हम सभी लोग यहां आयेंगे और बदला हुआ स्वरूप यहां दिखाई देगा तो हम सभी को अच्छा लगेगा.
इधर, ऐतिहासिक तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने राज्य सरकार के द्वारा तपोवन मंदिर क्षेत्र के सौदर्यीकरण के लिए किए गए शिलान्यास पर खुशी जताते हुए कहा कि इस स्थल से लाखों श्रद्धालुओं का आस्था जुड़ी हुई है. मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष रामनवमी के अवसर पर इसकी सौदर्यीकरण की घोषणा की थी जो आज फलीभूत हो रही है, यह बेहद खुशी की बात है.