ETV Bharat / state

आज शाम 6:30 बजे कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:28 AM IST

hemant soren
हेमंत सोरेन

19:46 April 16

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आज शाम 6:30 बजे बैठक शुरू होगी. इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम बातों पर चर्चा होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. कई चीजों पर पाबंदी भी लग सकती है. बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी. सीएम हाउस की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को सूचना दी गई है और बैठक में सभी से शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष

कई बड़े कदम उठा सकती है सरकार

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं. गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने हाईलेवल बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि कोरोना से संक्रमित लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें. उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की वजह से हालात को नियंत्रित करने के लिए जल्द कई और कड़े कदम उठाए जाएंगे.

19:46 April 16

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आज शाम 6:30 बजे बैठक शुरू होगी. इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम बातों पर चर्चा होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. कई चीजों पर पाबंदी भी लग सकती है. बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी. सीएम हाउस की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को सूचना दी गई है और बैठक में सभी से शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष

कई बड़े कदम उठा सकती है सरकार

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं. गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने हाईलेवल बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि कोरोना से संक्रमित लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें. उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की वजह से हालात को नियंत्रित करने के लिए जल्द कई और कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.