रांची: हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने सड़क किनारे रात गुजारने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
गरीबों के बीच कंबल वितरण
हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इसे लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है. मंगलवार को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम हेमंत सोरेन सोमवार देर रात मोरहाबादी मैदान पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रात लगभग 8:30 बजे के अपने आवाज से जब निकले तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री का काफिला सबसे पहले राजधानी के शहीद चौक के पास रुका. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद गाड़ी से उतरे और सड़कों के किनारे रात गुजारने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर बुजुर्गों का अभिवादन भी किया. इस मौके पर जरूरतमंदों की तरफ से मुख्यमंत्री को खूब आशीर्वाद मिला. शहीद चौक के पास थोड़ी देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला खादगढ़ा बस स्टैंड के पास पहुंचा. यहां भी मुख्यमंत्री ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें: मोरहाबादी मैदान के चप्पे-चप्पे पर दिख रहे हैं मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री!
रांची में कड़ाके की ठंड
रांची में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. 29 दिसंबर को सरकार के 1 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस बीच मुख्यमंत्री की गरीबों के प्रति संजीदगी की काफी सराहना हो रही है. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन जब नेता प्रतिपक्ष थे तब भी वह गरीबों के बीच ठंड के मौसम में कंबल वितरण करने जाया करते थे.