ETV Bharat / state

रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 8:54 PM IST

27 अक्टूबर को एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का रांची में आगाज होगा. इसको लेकर रांची के हॉकी स्टेडियम में रेनोवेशन का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हॉकी स्टेडियम के कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. CM Hemant Soren Inspected Hockey Stadium Ranchi.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-October-2023/jh-ran-03-cm-visit-7209874_02102023134724_0210f_1696234644_836.jpg
CM Hemant Soren Inspected Hockey Stadium Ranchi
रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है. यह आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होना है. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें भाग लेंगी. इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-बीआईटी मेसरा के 33वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को बांटी डिग्री, संस्थान की गरिमा बरकरार रखने का दिया संदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया जायजाः एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर की जा रही तैयारी से मुख्यमंत्री अवगत हुए. मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेडियम की व्यवस्था से जुड़े कई अहम दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह स्टेडियम राज्य का इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम है. इस स्टेडियम की व्यवस्था उच्च स्तरीय होनी चाहिए.

स्टेडियम में बिछाई गई ब्लू टर्फ का निरीक्षण कियाः मौके पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बिछाई गई आधुनिक ब्लू टर्फ का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि स्टेडियम में अभी रेनोवेशन का कार्य प्रगति पर है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों की साफ-सफाई, पेंटिंग, स्टेडियम परिसर का रंग-रोहन, मैदान के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन को दुरुस्त करने और स्टेडियम में चिन्हित जगह पर स्पोर्ट्स पर्सन का फोटो लगाने, डिस्प्ले स्क्रीन को बड़ा करने सहित कई अन्य दिशा निर्देश दिए.

रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है. यह आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होना है. इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें भाग लेंगी. इस आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-बीआईटी मेसरा के 33वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को बांटी डिग्री, संस्थान की गरिमा बरकरार रखने का दिया संदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया जायजाः एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर की जा रही तैयारी से मुख्यमंत्री अवगत हुए. मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेडियम की व्यवस्था से जुड़े कई अहम दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह स्टेडियम राज्य का इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम है. इस स्टेडियम की व्यवस्था उच्च स्तरीय होनी चाहिए.

स्टेडियम में बिछाई गई ब्लू टर्फ का निरीक्षण कियाः मौके पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बिछाई गई आधुनिक ब्लू टर्फ का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि स्टेडियम में अभी रेनोवेशन का कार्य प्रगति पर है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों की साफ-सफाई, पेंटिंग, स्टेडियम परिसर का रंग-रोहन, मैदान के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन को दुरुस्त करने और स्टेडियम में चिन्हित जगह पर स्पोर्ट्स पर्सन का फोटो लगाने, डिस्प्ले स्क्रीन को बड़ा करने सहित कई अन्य दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Oct 2, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.