रांचीः सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को सैफई पहुंचे (CM Hemant Soren in saifai). यहां मुख्यमंत्री ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का अंतिम दर्शन किया. सीएम ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके परिजनों को ढांढ़स भी बधाया. अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. और गहरी संवेदना व्यक्त की.
ये भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश ने दी मुखाग्नि
बता दें कि 80 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को सोमवार सुबह निधन हो गया. कई दिनों से मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब चल रही थी. बीते 2 अक्टूबर को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तभी से हालत अस्थिर चल रही थी. इस बीच तमाम दलों के राजनेता उनका हालचाल जानने अस्पताल भी पहुंचे थे. चारों ओर उनके स्वस्थ होने को लेकर दुआएं की जा रहीं थीं. लोगों ने इसके लिए हवन और पूजन भी किए, लेकिन डॉक्टर उनको बचा नहीं सके.
-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन हेतु सैफई पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM । दिवंगत मुलायम सिंह यादव के पुत्र श्री @yadavakhilesh से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। pic.twitter.com/yZ0ZkwDgON
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन हेतु सैफई पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM । दिवंगत मुलायम सिंह यादव के पुत्र श्री @yadavakhilesh से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। pic.twitter.com/yZ0ZkwDgON
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 11, 2022उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन हेतु सैफई पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM । दिवंगत मुलायम सिंह यादव के पुत्र श्री @yadavakhilesh से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। pic.twitter.com/yZ0ZkwDgON
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 11, 2022
सोमवार को धरती पुत्र के नाम से मशहूर नेताजी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से गुरुग्राम से सैफई लाया गया था. इस दौरान रास्ते भर लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचते रहे. पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. आजम खान और अनुप्रिया पटेल ने भी सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.