ETV Bharat / state

सीएम के हाथों मिला सम्मान तो खिल गए टॉपर के चेहरे, मिला लाखों का इनाम

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाले विभिन्न बोर्डों के 68 विद्यार्थियों को झारखंड सरकार ने सम्मानित किया.

cm-hemant-soren-honoured-topper
cm-hemant honoured topper
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:48 PM IST

रांची: राज्य सरकार ने इस साल 2022 में मैट्रिक और इंटर में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले विभिन्न बोर्डों के 68 विद्यार्थियों को सोमवार को सम्मानित किया. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांकेतिक रुप से जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रहे 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सम्मान के तहत प्रथम आनेवाले को तीन लाख, द्वितीय को 2 लाख और तीसरे नंबर पर आनेवाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. नगद राशि के अलावे विद्यार्थियों को एक लैपटॉप और मोबाइल भी प्रदान किया गया. इसके अलावे झारखंड स्टेट ओलम्पियाड-2022 के टॉपर को भी सम्मानित करते हुए मोबाइल और लैपटॉप दिया गया. इस तरह से राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम के दौरान 1 करोड़ 32 लाख नगद राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा कला उत्सव और खेलो झारखंड आधारित कॉफी टेबल का विमोचन किया गया.

यह भी पढ़ें: JAC Exam 2023 Model Test Paper: कोडरमा जिला प्रशासन की पहल, मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी

दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर

  1. जैक बोर्ड- टॉपर- अभिजीत शर्मा, एस आर.के.उच्च विद्यालय बिस्टुपुर, जमशेदपुर
  2. सीबीएसई- टॉपर- अथर्व सिंह, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर
  3. आईसीएसई- टॉपर- वेद राज, सेंट जेवियर इंग्लिश स्कूल, चाईबासा

12वीं बोर्ड परीक्षा के इन टॉपर को मिला सम्मान

आर्ट्स स्ट्रीम

  1. जैक बोर्ड- मानसी साहा, किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग
  2. सीबीएसई- शाकीब अरसलान, डीपीएस,सेल टाउनशिप, धुर्वा, रांची
  3. आईसीएसई- आस्था सिंह, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, जमशेदपुर

साइंस स्ट्रीम

  1. जैक बोर्ड- प्रिया कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग
  2. सीबीएसई- कशिश अग्रवाल, वी बी चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर
  3. आईसीएसई- स्वस्तिक भद्र, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर

काॅमर्स स्ट्रीम

  1. जैक बोर्ड- निक्की कुमारी, डी.वी.सी प्लस टू उच्च विद्यालय चन्द्रपुरा, बोकारो
  2. सीबीएसई- स्मृति गोयल, डीपीएस, सेल टॉउनसिप, धुर्वा, रांची
  3. आईसीएसई- दिव्यांश मिश्रा, लिटिल फ्लावर टेल्को कॉलोनी, जमशेदपुर

झारखंड स्टेट ओलम्पियाड 2022

  1. आकांक्षा कुमारी, बोकारो- सामान्य ज्ञान
  2. अंशु कुमारी, गिरिडीह- सामाजिक विज्ञान
  3. जीशान अंसारी, धनबाद- सामाजिक विज्ञान

बिना भेदभाव के मिला है बच्चों को सम्मान: सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में पढ़नेवाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. राज्य सरकार द्वारा विदेश में भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है. पहले बैच में विदेश गए कुछ बच्चे वापस भी आ रहे हैं, जिनमें कुछ बच्चों को विदेश में ही नौकरी मिल गई है. आज जिन बच्चों को सम्मान मिला है, उसमें एक बच्चा बिहार का है, मगर उसने झारखंड के देवघर के स्कूल से पढाई कर टॉप किया है जो हमारे लिए खुशी की बात है.राज्य सरकार बिना भेदभाव के सम्मान करने का काम करती है, चाहे वो बिहार का हो या यूपी का, हमारे लिए कोई फर्क नहीं पड़ता.

सम्मान समारोह में दिखी अभिभावकों की नाराजगी: प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाने के लिए विद्यार्थी 10 बजे से ही बैठे थे. वैसे कार्यक्रम दिन के 1 बजे से निर्धारित था, मगर इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के आने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हुई. सम्मान समारोह के दौरान कुछ अभिभावक विभाग द्वारा तैयार की गई सूची पर सवाल खड़ा करते हुए बीच मे ही हंगामा करने लगे. जमशेदपुर की एक महिला अपनी बेटी के आईसीएससी के मैट्रिक बोर्ड में टॉपर होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष ही हंगामा करने लगी. एक समान अंक दो विद्यार्थियों को होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई, जिसे बाद में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. हालांकि जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वे बेहद ही खुश थे और अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद के साथ शिक्षकों को दे रहे थे.

रांची: राज्य सरकार ने इस साल 2022 में मैट्रिक और इंटर में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले विभिन्न बोर्डों के 68 विद्यार्थियों को सोमवार को सम्मानित किया. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांकेतिक रुप से जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रहे 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सम्मान के तहत प्रथम आनेवाले को तीन लाख, द्वितीय को 2 लाख और तीसरे नंबर पर आनेवाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. नगद राशि के अलावे विद्यार्थियों को एक लैपटॉप और मोबाइल भी प्रदान किया गया. इसके अलावे झारखंड स्टेट ओलम्पियाड-2022 के टॉपर को भी सम्मानित करते हुए मोबाइल और लैपटॉप दिया गया. इस तरह से राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम के दौरान 1 करोड़ 32 लाख नगद राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा कला उत्सव और खेलो झारखंड आधारित कॉफी टेबल का विमोचन किया गया.

यह भी पढ़ें: JAC Exam 2023 Model Test Paper: कोडरमा जिला प्रशासन की पहल, मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी

दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर

  1. जैक बोर्ड- टॉपर- अभिजीत शर्मा, एस आर.के.उच्च विद्यालय बिस्टुपुर, जमशेदपुर
  2. सीबीएसई- टॉपर- अथर्व सिंह, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर
  3. आईसीएसई- टॉपर- वेद राज, सेंट जेवियर इंग्लिश स्कूल, चाईबासा

12वीं बोर्ड परीक्षा के इन टॉपर को मिला सम्मान

आर्ट्स स्ट्रीम

  1. जैक बोर्ड- मानसी साहा, किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग
  2. सीबीएसई- शाकीब अरसलान, डीपीएस,सेल टाउनशिप, धुर्वा, रांची
  3. आईसीएसई- आस्था सिंह, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, जमशेदपुर

साइंस स्ट्रीम

  1. जैक बोर्ड- प्रिया कुमारी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग
  2. सीबीएसई- कशिश अग्रवाल, वी बी चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर
  3. आईसीएसई- स्वस्तिक भद्र, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर

काॅमर्स स्ट्रीम

  1. जैक बोर्ड- निक्की कुमारी, डी.वी.सी प्लस टू उच्च विद्यालय चन्द्रपुरा, बोकारो
  2. सीबीएसई- स्मृति गोयल, डीपीएस, सेल टॉउनसिप, धुर्वा, रांची
  3. आईसीएसई- दिव्यांश मिश्रा, लिटिल फ्लावर टेल्को कॉलोनी, जमशेदपुर

झारखंड स्टेट ओलम्पियाड 2022

  1. आकांक्षा कुमारी, बोकारो- सामान्य ज्ञान
  2. अंशु कुमारी, गिरिडीह- सामाजिक विज्ञान
  3. जीशान अंसारी, धनबाद- सामाजिक विज्ञान

बिना भेदभाव के मिला है बच्चों को सम्मान: सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में पढ़नेवाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. राज्य सरकार द्वारा विदेश में भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है. पहले बैच में विदेश गए कुछ बच्चे वापस भी आ रहे हैं, जिनमें कुछ बच्चों को विदेश में ही नौकरी मिल गई है. आज जिन बच्चों को सम्मान मिला है, उसमें एक बच्चा बिहार का है, मगर उसने झारखंड के देवघर के स्कूल से पढाई कर टॉप किया है जो हमारे लिए खुशी की बात है.राज्य सरकार बिना भेदभाव के सम्मान करने का काम करती है, चाहे वो बिहार का हो या यूपी का, हमारे लिए कोई फर्क नहीं पड़ता.

सम्मान समारोह में दिखी अभिभावकों की नाराजगी: प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाने के लिए विद्यार्थी 10 बजे से ही बैठे थे. वैसे कार्यक्रम दिन के 1 बजे से निर्धारित था, मगर इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के आने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हुई. सम्मान समारोह के दौरान कुछ अभिभावक विभाग द्वारा तैयार की गई सूची पर सवाल खड़ा करते हुए बीच मे ही हंगामा करने लगे. जमशेदपुर की एक महिला अपनी बेटी के आईसीएससी के मैट्रिक बोर्ड में टॉपर होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष ही हंगामा करने लगी. एक समान अंक दो विद्यार्थियों को होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई, जिसे बाद में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. हालांकि जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वे बेहद ही खुश थे और अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद के साथ शिक्षकों को दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.