रांची: राजधानी के शहीद चौक ( shaheed Chowk Ranchi)पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस (independence day program)पर झंडोत्तोलन कर झारखंड के शहीदों को याद किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को शिखर पर ले जाने में मदद के लिए लोगों से अपील की.
ये भी पढ़ें-गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से होगी हर मुश्किल आसान, पूरा होगा बड़े संस्थानों में पढ़ने का ख्वाब
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 अगस्त सोमवार को रांची के शहीद चौक पहुंचे. यहां शहीद स्थल पर ध्वजारोहण किया और शहीदों को श्रद्धांजली दी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां लगे कदम के पेड़ से 1858 में स्वतंत्रता सेनानी पांडे गणपत राय को सजा दी गई थी, जिसके बाद से इस स्थान को स्मारक स्थल के रूप में संजो कर रखा गया है.
सीएम ने कहा कि प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस पर इस स्थल पर राज्य के मुखिया झंडोत्तोलन करते हैं और शहीदों को याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं. यह ऐसे शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक तरीका है.