ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंद लिफाफे में दिया ईडी को जवाब, कहा- मीडिया ट्रायल करवा रही है ईडी

CM Hemant Soren's reply on ED summons. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ईडी ऑफिस में एक बंद लिफाफा भेजवाया गया है. सीएम ऑफिस का कर्मचारी लिफाफा लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा.

ED summons
ED summons
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 4:35 PM IST

रांचीः झारखंड में ईडी और सीएम को लेकर हलचल तेज हो गई है. मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विशेष दूत ईडी दफ्तर पहुंचा उसके हाथ में एक बंद लिफाफा था जिसे उसने ईडी अधिकारियों को सौंप दिया. पूछने पर कर्मचारी ने सिर्फ इतना बताया कि वह सीएमओ से आया है.

मीडिया ट्रायल करवा रही है ईडी: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजे अपने पत्र में एजेंसी पर ही कई आरोप लगा दिए हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार सातवें समन के जवाब में भेजे गए अपने पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि बेवजह उनको लेकर एजेंसी मीडिया ट्रायल करवा रही है. ईडी का लगातार समन भेजना कहीं से भी उचित नहीं है. सीएम ने यह भी लिखा है कि वे ईडी के सारे सवालों का जबाब दे चुके हैं, ऐसे में नया समन भेजने का कोई मतलब नहीं है.

सीएम का दर्ज होना था बयान: ईडी के छह समन के बाद भी ईडी दफ्तर नहीं पहुचने वाले सीएम हेमंत को ईडी के द्वारा जमीन घोटाले मामले में बयान दर्ज करने के लिए 31 दिसंबर का समय ईडी ने एक निश्चित स्थान तय करने के लिए दिया था. लेकिन सीएम ने ईडी के सातवें समन को भी अनुसना कर दिया था. ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि जनवरी में ईडी सीएम हेमंत को लेकर कोई न कोई बड़ा निर्णय जरूर ले लेगी. लेकिन मंगलवार को सीएम ने पत्र भेजकर मामले को और उलझा दिया है. चुकी ईडी ने सीएम हेमंत को पूछताछ का आखिरी मौका दिया था.

गौरतलब है कि ईडी के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई जमीन घोटाले मामले में पूछताछ बेहद जरूरी है. इस मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करना बेहद आवश्यक है. बयान दर्ज नहीं होने की वजह से जांच प्रभावित हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री को यह आखिरी मौका दिया जाता है कि वह कोई ऐसी जगह तय करें जो ईडी और उनके दोनों के लिए ही उपयुक्त हो. वहीं, पर मुख्यमंत्री का बयान दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन की डेडलाइन खत्म, अब क्या करेगी ईडी

रांचीः झारखंड में ईडी और सीएम को लेकर हलचल तेज हो गई है. मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विशेष दूत ईडी दफ्तर पहुंचा उसके हाथ में एक बंद लिफाफा था जिसे उसने ईडी अधिकारियों को सौंप दिया. पूछने पर कर्मचारी ने सिर्फ इतना बताया कि वह सीएमओ से आया है.

मीडिया ट्रायल करवा रही है ईडी: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजे अपने पत्र में एजेंसी पर ही कई आरोप लगा दिए हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार सातवें समन के जवाब में भेजे गए अपने पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि बेवजह उनको लेकर एजेंसी मीडिया ट्रायल करवा रही है. ईडी का लगातार समन भेजना कहीं से भी उचित नहीं है. सीएम ने यह भी लिखा है कि वे ईडी के सारे सवालों का जबाब दे चुके हैं, ऐसे में नया समन भेजने का कोई मतलब नहीं है.

सीएम का दर्ज होना था बयान: ईडी के छह समन के बाद भी ईडी दफ्तर नहीं पहुचने वाले सीएम हेमंत को ईडी के द्वारा जमीन घोटाले मामले में बयान दर्ज करने के लिए 31 दिसंबर का समय ईडी ने एक निश्चित स्थान तय करने के लिए दिया था. लेकिन सीएम ने ईडी के सातवें समन को भी अनुसना कर दिया था. ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि जनवरी में ईडी सीएम हेमंत को लेकर कोई न कोई बड़ा निर्णय जरूर ले लेगी. लेकिन मंगलवार को सीएम ने पत्र भेजकर मामले को और उलझा दिया है. चुकी ईडी ने सीएम हेमंत को पूछताछ का आखिरी मौका दिया था.

गौरतलब है कि ईडी के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई जमीन घोटाले मामले में पूछताछ बेहद जरूरी है. इस मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करना बेहद आवश्यक है. बयान दर्ज नहीं होने की वजह से जांच प्रभावित हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री को यह आखिरी मौका दिया जाता है कि वह कोई ऐसी जगह तय करें जो ईडी और उनके दोनों के लिए ही उपयुक्त हो. वहीं, पर मुख्यमंत्री का बयान दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन की डेडलाइन खत्म, अब क्या करेगी ईडी

सीएम से लेकर आईएएस की पत्नी तक ईडी के राडार पर, जनवरी महीना पड़ेगा भारी

झारखंड में बढ़ी हलचल, सीएम ने 3 को बुलाई विधायक दल की बैठक, महाधिवक्ता ने भी मुख्यमंत्री से की मुलाकात

झारखंड में सियासी तूफान, सरफराज अहमद ने आखिर क्यों दे दिया इस्तीफा ? उनके लिए क्या हो सकता है रिटर्न गिफ्ट

Last Updated : Jan 2, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.