रांची: झारखंड के हालिया राजनीतिक परिस्थिति के मद्देनजर कुछ विभागों का नए सिरे से आवंटन हुआ है. 29 जनवरी 2020 को आवंटित कार्यों में आंशिक संशोधन करते हुए निबंधन, शिक्षा और उत्पाद विभाग की भी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई है, जबकि मंत्री चंपई सोरेन को पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढे़ं:- 9 नवंबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मंत्री हाजी हुसैन के निधन के कारण कल्याण और निबंधन विभाग का काम प्रभावित हो रहा था. पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित होने के कारण हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था. वहीं लंबे समय से मंत्री जगरनाथ महतो के इलाजरत होने के कारण शिक्षा और उत्पाद विभाग के कार्यों पर असर पड़ रहा था. फिलहाल मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. उन्हें एक्मो सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था को लागू करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई है.