रांची: कर्नाटक में 20 मई को सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की जहां बेंगलुरु में तैयारी चल रही है वहीं गैर भाजपा शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. सीएमओ और मुख्यमंत्री आवास के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने बेंगलुरु जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Karnataka CM : सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी, 20 को शपथ ग्रहण
झारखंड कांग्रेस के कौन कौन नेता शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे, इस पर अभी संशय: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे यह लगभग तय हो गया है. परंतु झारखंड कांग्रेस की ओर से कौन-कौन कांग्रेसी नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से जब ईटीवी भारत की टीम ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है. हम लोग आपस में मिल बैठकर यह तय कर लेंगे की कौन-कौन नेता और विधायक कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे.
बेंगलुरु के कांति राव स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की चल रही है तैयारी: मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया दूसरी बार भी उसी कांति राव स्टेडियम से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जहां उन्होंने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस बार सिद्धारमैया के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में डीके शिवकुमार एवं अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली कैबिनेट में ही कांग्रेस की नई सरकार जनता से किए पांचों गारंटी पर काम शुरू कर देने का फैसला ले सकती है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को परास्त कर सत्ता पाने वाली कांग्रेस पार्टी की इच्छा सभी गैर भाजपा दलों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के बहाने एक मंच पर लाने की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कर्नाटक कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है और तमाम विपक्षी दलों को जो भाजपा विरोध की राजनीति करते हैं शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें बुलाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी, शिव सेना, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, डीएमके, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई एमएल, आरएसपी, केरल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है.
झारखंड में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में जिन लोगों को जाने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को भी शामिल हैं. कर्नाटक में कांग्रेस सभी भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाकर 2024 की तैयारी का संदेश को देना ही चाहती है, साथ एक नए राजनीतिक समीकरण को भी खड़ा करने की योजना है.