ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने बनाई रणनीति, विपक्ष के प्रोपेगेंडा का मुंहतोड़ जवाब देगा जेएमएम, ऑनलाइन संवाद में सीएम ने दिए कई टिप्स

CM Hemant Soren gave tips to party Leaders. मिशन 2024 को लेकर झामुमो अभी से तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद किया. इस दौरान सीएम ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-November-2023/jh-ran-04-jmm-taiyari-7209874_21112023190532_2111f_1700573732_1035.jpg
CM Hemant Soren Gave Tips To Party Leaders
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 9:08 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन के ऑनलाइन संवाद की जानकारी देते झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे.

रांची: राज्य सरकार की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने के संकल्प के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ना केवल आनेवाले समय में होनेवाले चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जनता के बीच जाने का आह्वान किया, बल्कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही 100 से अधिक योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने में सरकार को सहयोग करने की अपील की. करीब ढाई घंटे तक चले इस ऑनलाइन संवाद में पूरे राज्य भर के पार्टी पदाधिकारी से लेकर खास कार्यकर्ता जुड़े थे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई सुझाव भी दिए.

ये भी पढ़ें-झारखंड मिशन 2024: मोदी का मंत्र, RJD के 4 का दांव, 9 के नाव पर कांग्रेस, हेमंत का क्या? चुनावी बिसात बिछाने में जुटे दल

टीम को मजबूत कर विपक्ष के प्रोपेगेंडा पर पलटवार करने की बनी रणनीतिः ऑनलाइन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के प्रोपेगेंडा पर पार्टी पदाधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होंगे और उसके बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में जिस तरह से विपक्ष दुष्प्रचार कर के सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती है, उसका जवाब देने के लिए हमें तैयार रहना पड़ेगा. इसके लिए सोशल मीडिया और पार्टी के प्रवक्ताओं की टीम को मजबूत करने की जरूरत है. आने वाले समय में पार्टी के प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें विरोधियों की साजिश को मुखरता के साथ कैसे जवाब दिया जाए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाएं-सीएमः करीब 45 मिनट के ऑनलाइन संवाद में मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ मिलकर जनता तक योजना का लाभ पहुंचाने में मदद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता ही अपनी जनता की समस्या को भली-भांति जानते हैं और योजना का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं. इससे ना केवल आम जनता को इसका लाभ मिलेगा, बल्कि सरकार और पार्टी को भी इसका फायदा होगा.

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने दी जानकारीःवहीं अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन को सारगर्भित बताते हुए झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि निश्चित रुप से पार्टी के सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगे और सरकार की योजना का लाभ कैसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका प्रयास करेंगे. ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी नेता विनोद पांडे कॉर्डिनेटर की भूमिका में रहे. वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता रांची के एक बैंक्वेट हॉल में जमा होकर मुख्यमंत्री का संबोधन सुना. हालांकि इस दौरान मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

सीएम हेमंत सोरेन के ऑनलाइन संवाद की जानकारी देते झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे.

रांची: राज्य सरकार की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने के संकल्प के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ना केवल आनेवाले समय में होनेवाले चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जनता के बीच जाने का आह्वान किया, बल्कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही 100 से अधिक योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने में सरकार को सहयोग करने की अपील की. करीब ढाई घंटे तक चले इस ऑनलाइन संवाद में पूरे राज्य भर के पार्टी पदाधिकारी से लेकर खास कार्यकर्ता जुड़े थे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई सुझाव भी दिए.

ये भी पढ़ें-झारखंड मिशन 2024: मोदी का मंत्र, RJD के 4 का दांव, 9 के नाव पर कांग्रेस, हेमंत का क्या? चुनावी बिसात बिछाने में जुटे दल

टीम को मजबूत कर विपक्ष के प्रोपेगेंडा पर पलटवार करने की बनी रणनीतिः ऑनलाइन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के प्रोपेगेंडा पर पार्टी पदाधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होंगे और उसके बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में जिस तरह से विपक्ष दुष्प्रचार कर के सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती है, उसका जवाब देने के लिए हमें तैयार रहना पड़ेगा. इसके लिए सोशल मीडिया और पार्टी के प्रवक्ताओं की टीम को मजबूत करने की जरूरत है. आने वाले समय में पार्टी के प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें विरोधियों की साजिश को मुखरता के साथ कैसे जवाब दिया जाए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाएं-सीएमः करीब 45 मिनट के ऑनलाइन संवाद में मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ मिलकर जनता तक योजना का लाभ पहुंचाने में मदद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता ही अपनी जनता की समस्या को भली-भांति जानते हैं और योजना का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं. इससे ना केवल आम जनता को इसका लाभ मिलेगा, बल्कि सरकार और पार्टी को भी इसका फायदा होगा.

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने दी जानकारीःवहीं अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबोधन को सारगर्भित बताते हुए झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि निश्चित रुप से पार्टी के सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगे और सरकार की योजना का लाभ कैसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका प्रयास करेंगे. ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी नेता विनोद पांडे कॉर्डिनेटर की भूमिका में रहे. वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता रांची के एक बैंक्वेट हॉल में जमा होकर मुख्यमंत्री का संबोधन सुना. हालांकि इस दौरान मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.