रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के डिप्टी कमिश्नर को भूली निवासी कोरोना संक्रमित महिला और उनके दो बच्चों को मदद करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु भी कदम उठाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को मिलकर लड़ना है. सभी लोग मास्क का उपयोग करें और नियमों का सख्ती से पालन करें. दरअसल सीएम को जानकारी दी गई कि धनबाद स्थित भूली निवासी एक महिला और उसके दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि उस परिवार ने पीएमसीएच कोविड केअर सेंटर के बरामदे पर बैठकर रात बिताई.
ये भी पढ़ें: 400 करोड़ से बनी झारखंड विधानसभा की नई इमारत हुई क्षतिग्रस्त, एक साल पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बोकारो डीसी को गोमिया प्रखंड के महुवाटांड स्थित गागपुर निवासी चुन्नूलाल सोरेन को जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़कर हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही इस बाबत उन्हें सूचित करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बोकारो जिला के महुवाटांड थाना क्षेत्र स्थित गागपुर निवासी झारखंड आंदोलनकारी 70 वर्षीय चुन्नूलाल सोरेन लकवा से ग्रसित हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं.