ETV Bharat / state

ED के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की एक और याचिका, 18 सितंबर को होगी सुनवाई - etv news

ईडी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. क्रिमिनल रिट पिटीशन के बाद सीएम ने इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन दायर की है. दोनों मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 6:17 AM IST

रांची/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन के बाद IA यानी इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन भी दायर कर दी है. दोनों याचिकाओं पर सोमवार यानी 18 सितंबर को सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री की ओर से याचिका फाइल करने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्वेता सिंह परिहार ने यह जानकारी दी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम द्वारा ईडी के खिलाफ दायर IA में किस बात का जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें: ED summons CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का चौथा समन, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है मामले की सुनवाई

वैसे सीएम ने क्रिमिनल रिट पिटीशन के जरिए जमीन घोटाला मामले में जारी ईडी के समन और पीएमएलए की कुछ धाराओं पर आपत्ति जताते हुए ईडी के अधिकार को चुनौती दी है. खास बात है कि क्रिमिनल रिट पिटीशन पर 15 सितंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन 13 सितंबर को ही सीएम के अधिवक्ता की तरफ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सुनवाई की अगली तारीख देने की मांग की गयी थी. वहीं 15 सितंबर के दिन 18 सितंबर को अगली तारीख मिलने के बाद 16 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी के खिलाफ इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन नंबर 189901/2023 भी फाइल कर दी गई है.

अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत दोनों मामलों की सुनवाई करेगी. इस मामले में सीएम हेमंत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पक्ष रखेंगे जबकि रेस्पोंडेंट यानी केंद्र सरकार और ईडी की तरफ की तरफ से तुषार मेहता, एसवी राजू, मुकेश कुमार मरोरिया, जोहेब हुसैन, कानु अग्रवाल, अन्नम वेंकटेश और साइरिका राजू दलील पेश करेंगे.

ईडी ने सीएम को जारी किया चौथा समन: इस बीच सबसे खास बात यह है कि ईडी भी फुल एक्शन में है. ईडी की ओर से जमीन घोटाला मामले में सीएम को चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है. इससे साफ है कि ईडी बनाम सीएम हेमंत सोरेन के बीच शुरू हुई कानूनी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने जा रही है. इससे पहले ईडी ने सीएम को 14 अगस्त, 24 अगस्त और 9 सितंबर को रीजनल ऑफिस आने के लिए समन भेजा था. इस पर मुख्यमंत्री की ओर से हर समन का जवाब भी दिया गया था. पहले समन पर उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर समन को वापस नहीं लिया गया तो वह कानून का सहारा लेंगे. इसके बाद दोबारा समन जारी होने पर सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी.

ईडी ने किया जमीन की खरीद बिक्री में मनी लांड्रिंग का खुलासा: आपको बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाला से जुड़े कई मामलों में जमीन के दस्तावेज में हेरा फेरी कर खरीद बिक्री में मनी लांड्रिंग के खुलासे का दावा किया है. इन मामलों में कारोबारी अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कई साजिशकर्ता रांची के होटवार जेल में बंद हैं. अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मसले पर क्या फैसला आता है.

रांची/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन के बाद IA यानी इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन भी दायर कर दी है. दोनों याचिकाओं पर सोमवार यानी 18 सितंबर को सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री की ओर से याचिका फाइल करने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्वेता सिंह परिहार ने यह जानकारी दी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीएम द्वारा ईडी के खिलाफ दायर IA में किस बात का जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें: ED summons CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का चौथा समन, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है मामले की सुनवाई

वैसे सीएम ने क्रिमिनल रिट पिटीशन के जरिए जमीन घोटाला मामले में जारी ईडी के समन और पीएमएलए की कुछ धाराओं पर आपत्ति जताते हुए ईडी के अधिकार को चुनौती दी है. खास बात है कि क्रिमिनल रिट पिटीशन पर 15 सितंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन 13 सितंबर को ही सीएम के अधिवक्ता की तरफ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सुनवाई की अगली तारीख देने की मांग की गयी थी. वहीं 15 सितंबर के दिन 18 सितंबर को अगली तारीख मिलने के बाद 16 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी के खिलाफ इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन नंबर 189901/2023 भी फाइल कर दी गई है.

अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत दोनों मामलों की सुनवाई करेगी. इस मामले में सीएम हेमंत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पक्ष रखेंगे जबकि रेस्पोंडेंट यानी केंद्र सरकार और ईडी की तरफ की तरफ से तुषार मेहता, एसवी राजू, मुकेश कुमार मरोरिया, जोहेब हुसैन, कानु अग्रवाल, अन्नम वेंकटेश और साइरिका राजू दलील पेश करेंगे.

ईडी ने सीएम को जारी किया चौथा समन: इस बीच सबसे खास बात यह है कि ईडी भी फुल एक्शन में है. ईडी की ओर से जमीन घोटाला मामले में सीएम को चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है. इससे साफ है कि ईडी बनाम सीएम हेमंत सोरेन के बीच शुरू हुई कानूनी लड़ाई बेहद दिलचस्प होने जा रही है. इससे पहले ईडी ने सीएम को 14 अगस्त, 24 अगस्त और 9 सितंबर को रीजनल ऑफिस आने के लिए समन भेजा था. इस पर मुख्यमंत्री की ओर से हर समन का जवाब भी दिया गया था. पहले समन पर उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर समन को वापस नहीं लिया गया तो वह कानून का सहारा लेंगे. इसके बाद दोबारा समन जारी होने पर सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी.

ईडी ने किया जमीन की खरीद बिक्री में मनी लांड्रिंग का खुलासा: आपको बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाला से जुड़े कई मामलों में जमीन के दस्तावेज में हेरा फेरी कर खरीद बिक्री में मनी लांड्रिंग के खुलासे का दावा किया है. इन मामलों में कारोबारी अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कई साजिशकर्ता रांची के होटवार जेल में बंद हैं. अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मसले पर क्या फैसला आता है.

Last Updated : Sep 18, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.