रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी तकनीकी संस्थानों में होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को निर्देश देते हुए काउंसलिंग के बाद स्पॉट राउंड काउंसलिंग करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद उम्मीद की जा रही है कि राज्य के तकनीकी संस्थानों में अब सीटें समय पर भरी जा सकेंगी.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीएम सोरेन ने प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग के बाद एक राउंड स्पॉट काउंसलिंग करने का निर्देश दिया है. इससे अलग-अलग टेक्निकल इंस्टिट्यूट में सीट खाली नहीं बचेगी और उस क्रम में सीट एलोकेशन में होने वाली गड़बड़ी भी रुकेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्षद को एआईसीटीई की ओर से निर्धारित शेड्यूल और समय-समय पर काउंसलिंग और नामांकन प्रक्रिया को लेकर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है.
इस प्रक्रिया से होते रही है नामांकन
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पिछले शैक्षणिक सत्र से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के मेरिट लिस्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग होती है. उसी के आधार पर पिछले अकादमिक सेशन में झारखंड के तकनीकी संस्थानों में स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया गया है. इसके बावजूद कुछ अन्य कारणों से सीट एलोकेशन में गड़बड़ी हुई. इस वजह से संस्थान और विद्यार्थियों को समय पर सूचना नहीं मिल सकी और कई सीटें खाली रह गई.