ETV Bharat / state

झारखंड में भी बिहार चुनाव की गूंज, सीएम हेमंत सोरेन बोले- जेएमएम बिहार में राजद संग करेगी फ्रेंडली फाइट - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार चुनाव की सरगर्मियों की धमक झारखंड में भी सुनाई देने लगी है. बिहार में प्रदेश के सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन पर बात न बनने पर अब सीएम सोरेन ने फ्रेंडली फाइट का ऐलान किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसी कारणवश बिहार में जेएमएम को गठबंधन में सीटें नहीं मिल पाई है, लेकिन विधानसभा चुनाव में जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी.

CM Hemant said JMM will fight friendly with RJD in Bihar
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 12:37 PM IST

रांची: बिहार चुनाव की सरगर्मियों की धमक झारखंड में भी सुनाई देने लगी है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से रूबरू प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में अपने गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी.

जानकारी देते सीएम हेमंत

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ ऐसी परिस्थितियां थी, जिसके कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें नहीं मिल पाई हैं, लेकिन वहां जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को जीएसटी का बकाया नहीं दिए जाने पर कहा कि फिलहाल सरकार केंद्र सरकार के निर्णय को देख रही है, इस मुद्दे पर लगातार बात भी हो रही है और केंद्र सरकार के रुख को देखा जा रहा है. विचार-विमर्श के बाद ही सरकार आगे कदम बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें:- बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, जेएमएम अकेले लड़ेगा चुनाव

कोरोना पर नियंत्रण का दावा

झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में कहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, राज्य सरकार लगातार संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रही है, यही वजह है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की गति पर काफी नियंत्रण हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बंद इंटर स्टेट बस सेवा पर सरकार को निर्णय लेना है. राज्य सरकार आवागमन को सुचारू करने में फिलहाल पीछे है, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर व्यवसाय व्यापार को खोलने का काम किया जा रहा है.

रांची: बिहार चुनाव की सरगर्मियों की धमक झारखंड में भी सुनाई देने लगी है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से रूबरू प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में अपने गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी.

जानकारी देते सीएम हेमंत

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ ऐसी परिस्थितियां थी, जिसके कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें नहीं मिल पाई हैं, लेकिन वहां जेएमएम-राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करेगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को जीएसटी का बकाया नहीं दिए जाने पर कहा कि फिलहाल सरकार केंद्र सरकार के निर्णय को देख रही है, इस मुद्दे पर लगातार बात भी हो रही है और केंद्र सरकार के रुख को देखा जा रहा है. विचार-विमर्श के बाद ही सरकार आगे कदम बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें:- बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, जेएमएम अकेले लड़ेगा चुनाव

कोरोना पर नियंत्रण का दावा

झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में कहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, राज्य सरकार लगातार संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रही है, यही वजह है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की गति पर काफी नियंत्रण हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बंद इंटर स्टेट बस सेवा पर सरकार को निर्णय लेना है. राज्य सरकार आवागमन को सुचारू करने में फिलहाल पीछे है, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर व्यवसाय व्यापार को खोलने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.