रांची: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि कैबिनेट में इसे लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने जांच की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह यातायात को पहले खोला गया था उसके बाद मामले और बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें पहले से ही शंका थी, यही वजह है कि राज्य सरकार ने अब यातायात को रोकने का निर्णय किया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी और कुछ निर्णय लिया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः 22 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र ने स्कूलों को खेल खोलने के लिए जो सलाह मांगी है, उसे लेकर राज्य सरकार जल्द ही अपना विचार उन तक पहुंचाएगी. बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण अब आम लोगों के अलावा राज्य सरकार के कार्यालयों तक पहुंच चुका है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक तरफ जहां स्टेट सेक्रेटेरिएट के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले कर्मी संक्रमित हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्य के पुलिस मुख्यालय में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं.