रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकार के पोर्टल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में रेरा के पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष आरएस पोद्दार और नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे भी शामिल हुए.
ऑनलाइन शिकायत कराई जा सकती है दर्ज
इस मौके पर पोद्दार ने बताया कि पोर्टल के जरिए रियल एस्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन में आसानी हो जाएगी, साथ ही इसके माध्यम से ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती हैं. इतना ही नहीं रियल स्टेट से जुड़े मामलों के निपटारे में भी पारदर्शिता के साथ तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी
प्रोजेक्ट की पूरी लिस्ट होगी मौजूद
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर स्टेट की निबंधित प्रोजेक्ट की पूरी लिस्ट मौजूद होगी. इससे लोग बिल्डर की धोखाधड़ी से बच सकेंगे, साथ ही बिल्डर्स, ग्राहक और बैंकों को भी अपने से संबंधित कार्यों के निष्पादन में सहूलियत होगी. इसके अलावा बिल्डर और कस्टमर के बीच विवादों की मॉनिटरिंग करना भी आसान हो जाएगा.