रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यह इशारा किया कि अनलॉक-3 में अगर राज्य में स्थिति गड़बड़ायेगी तो राज्य सरकार फिर से लॉकडाउन की ओर जा कर सकती है. गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि राज्य में गतिविधियां बढ़ेगी लेकिन लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा अगर स्थिति बिगड़ गई तो हो सकता है कि फिर से लॉकडाउन करने की स्थिति उत्पन्न हो.
उन्होंने कहा कि अनलॉक 3 में मिलने वाली रियायत से लोग अगर खुश हैं तो खुश होने के साथ-साथ लोग जो सरकार के द्वारा इस संक्रमण से बचाव के लिए जो उपाय बताए गए हैं इस पर अमल करें. यह लोगों से उनका अनुरोध होगा. वहीं, गवर्नर से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और करमा पर्व की शुभकामनाएं देने वह गवर्नर के पास आये थे.