ETV Bharat / state

सीएम सोरेन ने किया इशारा, अनलॉक में बिगड़ी स्थिति तो लग सकता है लॉकडाउन - सीएम हेमंत ने फिर से लॉकडाउन का इशारा किया

अनलॉक-3 में कई छूट की इजाजत देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर इसकी जानकारी दी. सीएम ने राज्यपाल को एक पौधा भेंट किया और करमा की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इससे स्थिति बिगड़ती है तो फिर से लॉकडाउन करने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

cm hemant met with governor draupadi murmu
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम हेमंत
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:21 PM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यह इशारा किया कि अनलॉक-3 में अगर राज्य में स्थिति गड़बड़ायेगी तो राज्य सरकार फिर से लॉकडाउन की ओर जा कर सकती है. गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि राज्य में गतिविधियां बढ़ेगी लेकिन लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा अगर स्थिति बिगड़ गई तो हो सकता है कि फिर से लॉकडाउन करने की स्थिति उत्पन्न हो.

सीएम हेमंत सोरेन
रियायत में भी मानें सरकारी गाइडलाइन

उन्होंने कहा कि अनलॉक 3 में मिलने वाली रियायत से लोग अगर खुश हैं तो खुश होने के साथ-साथ लोग जो सरकार के द्वारा इस संक्रमण से बचाव के लिए जो उपाय बताए गए हैं इस पर अमल करें. यह लोगों से उनका अनुरोध होगा. वहीं, गवर्नर से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और करमा पर्व की शुभकामनाएं देने वह गवर्नर के पास आये थे.

cm hemant met with governor draupadi murmu
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम हेमंत
शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां खोलने की मिली है इजाजतदरअसल, झारखंड सरकार ने शुक्रवार की देर शाम राज्य में होटल, लॉज, धर्मशाला, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी है. इस बाबत इन प्रतिष्ठानों में केंद्र की गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश दिया गया है. नीट और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं होनी है और पूरे राज्य में पांच जगह अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं. इस बाबत भी छूट दी गई है. हालांकि राज्य में अंतर राज्य बस परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा. जबकि सिनेमा हॉल, पार्क, मंदिरों में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मंदिरों में वैसे लोगों को ही प्रवेश मिलेगा जिसमें मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिए हैं.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यह इशारा किया कि अनलॉक-3 में अगर राज्य में स्थिति गड़बड़ायेगी तो राज्य सरकार फिर से लॉकडाउन की ओर जा कर सकती है. गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि राज्य में गतिविधियां बढ़ेगी लेकिन लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा अगर स्थिति बिगड़ गई तो हो सकता है कि फिर से लॉकडाउन करने की स्थिति उत्पन्न हो.

सीएम हेमंत सोरेन
रियायत में भी मानें सरकारी गाइडलाइन

उन्होंने कहा कि अनलॉक 3 में मिलने वाली रियायत से लोग अगर खुश हैं तो खुश होने के साथ-साथ लोग जो सरकार के द्वारा इस संक्रमण से बचाव के लिए जो उपाय बताए गए हैं इस पर अमल करें. यह लोगों से उनका अनुरोध होगा. वहीं, गवर्नर से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और करमा पर्व की शुभकामनाएं देने वह गवर्नर के पास आये थे.

cm hemant met with governor draupadi murmu
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम हेमंत
शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां खोलने की मिली है इजाजतदरअसल, झारखंड सरकार ने शुक्रवार की देर शाम राज्य में होटल, लॉज, धर्मशाला, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी है. इस बाबत इन प्रतिष्ठानों में केंद्र की गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश दिया गया है. नीट और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं होनी है और पूरे राज्य में पांच जगह अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं. इस बाबत भी छूट दी गई है. हालांकि राज्य में अंतर राज्य बस परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा. जबकि सिनेमा हॉल, पार्क, मंदिरों में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मंदिरों में वैसे लोगों को ही प्रवेश मिलेगा जिसमें मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.