रांची: झारखंड में आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है. सीएम हेमंत ने सभी राज्य वासियों से इसे सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि अपील है कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद करें. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन करें. एक दूसरे के सहयोग से हम फिर कोरोना को मात देंगे. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें: सेना के अधिकारियों के साथ सीएम हेमंत ने की बैठक, कोरोना की जंग में मांगा सहयोग
सीएम ने लिखा है दुनिया भर के देशों में कोरोना संक्रमण के भयावह रूप के बाद अब भारत उसी भयावह रूप का सामना कर रहा है. संक्रमण की दूसरी लहर झारखंड में भी अपना असर दिखा रहा है. संक्रमण की अचानक बढ़ी रफ्तार के कारण राज्य में कई लोगों की जान चली गई है. मुझे इसका बेहद दुख है और ऐसी खबरों से मैं बेहद मर्माहत हूं. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगत आत्मा को शांति मिले संबंधित परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर शक्ति दें, यही प्रार्थना करता हूं.
सीएम ने की सरकार का सहयोग करने की अपील
सीएम हेमंत ने ट्विटर पर लिखा है कि आप सभी से मेरा हाथ जोड़ कर निवेदन है कि इस विषम परिस्थिति में राज्य सरकार का सहयोग करें. राज्य सरकार आपकी हर मुश्किल के समाधान के लिए दिन रात लगी हुई है. बड़ी संख्या में हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, अधिकारी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. कई अधिकारियों और कर्मचारियों का असमय निधन भी हो गया है. उन कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति राज्य कृतज्ञ है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के ऑक्सीजन से मिलेगी यूपी के मरीजों को सांस, बोकारो से लेने के लिए लखनऊ से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस
राज्यभर में लॉकडाउन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक जरूरी चीजों और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मैंने राज्य भर में लॉकडाउन की घोषणा की है. मजदूरों, किसानों और जरूरतमंदों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, सरकार ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है.