रायपुर: झारखंड में चल रही सियासी उठापटक (Jharkhand Political Crisis) के बीच छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने दो टूक कहा है कि झारखंड में ठीक नहीं हो रहा है. बीजेपी पचा नहीं पा रही है. बंगाल में पकड़े विधायकों पर किसका सर शर्म से झुका यह बताना चाहिए. झारखंड के राज्यपाल यह स्पष्ट करें कि चिट्ठी आई या नहीं. रोक क्यों हैं? चिट्ठी आई है तो ओपन क्यों नहीं किया जाना चाहिए?
ये भी पढ़ें- Jharkhand Political Crisis: 4 बजे राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल
सीएम भूपेश ने लगाए गंभीर आरोप: सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे पर हैं. आज रायगढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने झारखंड सियासी मुद्दे पर भाजपा को घेरा. बघेल ने यह भी आरोप लगाया है कि ईडी, आईटी से डराने का प्रयास किया जा रहा है.
झारखंड के सियासी संकट को लेकर वार पलटवार: दरअसल झारखंड की राजनीति का केंद्र छत्तीसगढ़ बन गया है. यहां मंगलवार को झारखंड के विधायकों को रांची से रायपुर शिफ्ट किया गया. छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के विधायकों की बाड़ेबंदी पर सियासत भी गर्मा गई है. बीजेपी छत्तीसगढ़ को दूसरे राज्यों के विधायकों का आरामगाह बताकर भूपेश बघेल सरकार पर लगातार हमला कर रही है.