रांची: प्रदेश की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणेश उत्सव के मौके पर लोगों को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है. ट्विटर पर दिए गए अपने मैसेज में सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर सोरेन ने कहा कि विघ्नहर्ता गणेश से प्रार्थना है कि वह कोरोना महामारी के दौर में शक्ति दें, ताकि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे.
स्वाधीनता संग्राम में गणेशोत्सव का है अहम योगदान
वहीं, गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा के भारतीय स्वाधीनता संग्राम में गणेशोत्सव का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि सभी को मौजूदा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से निजात दिलाएं और सब को स्वस्थ और सुखी रखें. इस मौके पर खूंटी से बीजेपी के सांसद अर्जुन मुंडा और प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिबू सोरेन पत्नी रूपी संग होम आइसोलेशन में गए, पहले से होम क्वॉरेंटाइन में हैं बेटे हेमंत
होम क्वॉरेंटाइन में सीएम सेरेन
बता दें कि सीएम हेमत सोरेन फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में हैं, जबकि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी कोविड-19 की जांच कराई है. उनकी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.