रांची: इन दिनों रांची रेल मंडल के कमर्शियल विभाग में लगता है ग्रहण लग गया है. रांची रेल डिवीजन के हटिया बुकिंग ऑफिस से बुकिंग क्लर्क 2 लाख 62 हजार रूपया लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि क्लर्क नशे की हालत में था और वह अचानक बुकिंग काउंटर से पैसे लेकर निकल गया.
रांची रेल मंडल में इन दिनों एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. फिर भी अधिकारी लीपापोती में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार हटिया बुकिंग ऑफिस से बुकिंग क्लर्क ही 2 लाख 62 हजार रुपए लेकर फरार हो गया है. इस मामले को लेकर जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है. फरार क्लर्क को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- 16 ट्रेन ड्राइवरों ने आंख की रोशनी कम करने के लिए करा लिया लेजर ऑपरेशन, जानें वजह
हटिया आरपीएफ द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, बुकिंग क्लर्क का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर रांची रेल डिविजन के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रेलवे के स्टाफ ही जब रेलवे को चुना लगाने में जुट गये हैं, तो रेलवे का विकास कैसे संभव है. रेलवे स्टाफ का शराब के नशे में ड्यूटी पर आना रेल विभाग के लिए कलंक है.