रांची: हाई स्कूल की 25 प्रतिशत रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि हाई स्कूल शिक्षक के खाली पदों पर जल्द नियुक्ति होगी.
मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि हाई स्कूल के खाली पड़े 25 प्रतिशत शिक्षकों के पद को लेकर कहा कि लगातार सवाल उठते रहे है. ऐसे में अब इन खाली पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि जो अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पास कर चुके हैं, उनको इन खाली पदों पर नियुक्त किया जाएगा. साथ ही नियुक्ति के लिए जिलावार और विषयवार प्रक्रिया प्रणाली अपनायी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- इधर विधानसभा सत्र की शुरुआत, उधर अवैध वसूली भी शुरू, जान हथेली में डाल लोग क्रॉस कर रहे पटरी
आपको बता दें कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में 75 प्रतिशत पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. जबकि 25 प्रतिशत पद खाली हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग थी कि योग्य उम्मीदवारों नियुक्ति नियमावली के आधार पर सीधी भर्ती सी प्रक्रिया से हो.