रांची: नगर आयुक्त के अल्टीमेटम के बाद कई सफाई कर्मी जो शनिवार को काम पर नहीं आए थे. वे रविवार को काम पर वापस लौट गए हैं. शुक्रवार को जहां सफाईकर्मियों ने प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का विरोध सड़क पर उतर कर किया था. उसके बाद शनिवार को भी कम सफाईकर्मी ही काम पर आए थे. साथ ही विरोध कर रहे सफाईकर्मियों ने काम में बाधा भी डालने का प्रयास किया. इसके बाद नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार तक काम पर वापसी का अल्टीमेटम दिया था और जो काम पर वापस नहीं आते उन्हें सफाई कार्य से बाहर करने की चेतावनी दी थी. इसका असर यह हुआ कि रविवार को भी कई सफाईकर्मी काम पर लौट आए और सफाई कार्य में लग गए.
ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के सफाईकर्मियों को 2 हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दिए जाने का निर्णय बोर्ड बैठक में लिया था. लेकिन जून की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मी विरोध जताने लगे और कुछ सफाईकर्मियों ने काम ठप भी कर दिया था. हालांकि निगम के अल्टीमेटम के बाद जिन सफाईकर्मियों ने काम ठप किया था वह फिर से काम पर वापस आ गए हैं. निगम ने साफ कर दिया था कि सोमवार को निर्धारित स्थान पर सफाई करने नहीं रहते हैं, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और हटाए जाने के बाद दोबारा काम पर वापस नहीं लिया जाएगा.
हालांकि कई सफाई कर्मी रविवार को ही सभी वार्डों में काम पर लौट आये हैं. कुछ वार्डों में सफाईकर्मियों को भड़काया गया है. जबकि मेयर और नगर आयुक्त से मानदेय बढ़ाने को लेकर वार्ता हो चुकी है. इसके तहत 8 माह का एरियर देने का भरोसा दिया गया है. साथ ही मानदेय भी बढ़ाया गया है. साथ ही निगम के अधिकारी वैसे सफाई कर्मियों को चिन्हित कर रहे हैं. जिन्होंने सफाई कार्य में बाधा डालने और विरोध के लिए भड़काने का प्रयास किया है. उन्हें निगम के सफाई कार्य से हटाने की तैयारी है.
वहीं, निगम ने यह भी साफ कर दिया है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मार्च, अप्रैल और मई महीने में 2,000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दिए जाने की निर्णय लिया गया था. इससे नगर निगम को 1.25 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ा. जून महीने में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई. ऐसे में बदली परिस्थितियों में निगम बोर्ड की ओर से 3 महीने की ही स्वीकृति प्रदान की गई थी, इसलिए जून में अतिरिक्त भुगतान किया जाना संभव नहीं है. साथ ही कोविड-19 की वजह से रांची नगर निगम के राजस्व में कमी आई है. ऐसी परिस्थिति में किसी भी कर्मी को अतिरिक्त मानदेय देने की स्थिति में निगम नहीं है. साथ ही यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 2,000 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त मानदेय की बढ़ोतरी स्थाई रूप से की गई है, जो की निराधार है.