रांची: बरसात आने के बावजूद नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों को इस साल रेनकोट नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से हल्की बारिश में भी सफाईकर्मी काम नहीं कर पाते हैं और बैठे रह जाते हैं. इससे सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. ऐसे में वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने रेनकोट मुहैया कराने की मांग की है.
रांची नगर निगम वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने कहा है कि नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोई हुई है. इतनी भारी बरसात के बावजूद किसी भी सफाईकर्मी को रेनकोट नहीं दिया गया है. जबकि हर साल बरसात के मौसम में सफाई कर्मियों को रेनकोट मुहैया कराया जाता था, लेकिन बरसात के 1 महीने बीत जाने के बाद भी रेनकोट मुहैया नहीं कराया गया है. जिससे सफाई कार्य में बाधा पहुंच रही है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार मास्क नहीं पहनने वालों को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का बात करती है और निगम अपने सफाई कर्मियों को महीनों से मास्क उपलब्ध कराने का सिर्फ वादा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जल संरक्षण में मिसाल बना हरियाणा का यह गांव, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
साथ ही उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में रोज कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है. पिछले 2 दिनों से वार्ड 26 में सेनेटाइजेशन की कोई भी गाड़ी नहीं पहुंची है. जबकि वार्ड 26 में 4 जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं. स्थानीय लोगों की ओर से लगातार सेनेटाइजेशन कराए जाने की मांग की जा रही है. जिसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को भी कहा है, लेकिन अभी तक सेनेटाइजेशन की गाड़ी मुहैया नहीं कराई गई है.