रांची: शहर के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर शराब पीने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प हो गई. झड़प के बाद एक गुट के 30-35 उपद्रवियों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के घर पर पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही हटिया एएसपी विनीत कुमार के साथ शहर के पांच थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई. पुलिस ने इस दौरान उपद्रवियों को खदेड़ा और मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र बड़ाइक के घर पर भीड़ ने हमला किया. राजेंद्र ने आरोप लगया है कि उपद्रवियों ने उनके घर पर फायरिंग भी की है, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है.
और पढ़ें- शाहीन बाग में बैठे लोगों को सेकुलरिज्म का चोला पहने लोगों ने बरगलाया: मुख्तार अब्बास नकवी
इधर, घटना के बाद विवाद शांत होने के बजाए बढ़ता गया. पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची, इस दौरान जिन लोगों के घर पर पथराव किया गया था, उनके और पुलिस के बीच में जमकर कहासुनी भी हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ा. घटना के बाद हरमू हाउसिंग कॉलोनी का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. फिलहाल, कई थानों की टीम मौके पर जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. मौके पर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरमू स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के लोग सड़क पर उतर गए. स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.