रांचीः रांची के नामकुम में शुक्रवार देर शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. उपद्रवियों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. इस भिड़ंत में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उपद्रवियों ने 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि मौके पर फोर्स तैनात है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही थी युवकों की टोली, सिरफिरे चालक ने चढ़ा दी कार
क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार पूरा मामला रामपुर इलाके के गांव की युवती के साथ छेड़खानी से जुड़ा हुआ है. छेड़खानी की वारदात गुरुवार को हुई थी. लेकिन शुक्रवार को इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ गया और दो गुटों में झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों तरफ से जमकर एक-दूसरे पर हमला किया गया. इसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.