ETV Bharat / state

श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी कैंपस में मारपीट और चाकूबाजी, एक छात्र घायल, अंगुली कटी - रांची न्यूज

रांची में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. यह घटना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी कैंपस की है. पुलिस ने मौके से चार छात्रों को पकड़ा है. दोनों ओर से थाना में मामला दर्ज कराए गए हैं.

Clash between students in Ranchi
Clash between students in Ranchi
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:01 PM IST

रांची: शुक्रवार को रांची के मोराबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी भी हुई. मारपीट और चाकूबाजी में पांच छात्र घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Clash in Palamu: जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

एक छात्र की अंगुली कटी: छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी में दोनों गुट के पांच लोग घायल हुए हैं. इसमें एक गुट के छात्र आयुष को चाकू लगने से हाथ की अंगुली कट गई और सिर भी फट गया है. वहीं दूसरे गुट के रवि गुप्ता, सन्नी, अक्षत कुमार और अभिषेक को भी चोटें आयी हैं. घायल आयुष इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट का छात्र है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस को देखकर छात्रों का एक गुट भागने लगा. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने चार छात्रों को खदेड़कर दबोच लिया. चारों छात्रों को पुलिस थाने में लायी है, चारों देर शाम तक पुलिस हिरासत में ही थे. वहीं घायल छात्र आयुष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. मामले में आयुष और रवि गुप्ता दोनों ने एक-दूसरे खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लालपुर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

पैसे को लेकर विवाद की बात आई सामने: लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आयुष और रवि गुप्ता के बीच पैसों की लेन देन को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. उधर घायल छात्र आयुष का आरोप है कि वह यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद था. इसी दौरान रवि और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया. इसके बाद सभी छात्र उस पर टूट पड़े. बेल्ट से उसकी पिटाई करने लगे इसी दौरान एक छात्र ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. आयुष खुद को बचाने के लिए हाथ सामने किया तो चाकू से उसकी अंगुली कट गयी.

रांची: शुक्रवार को रांची के मोराबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी भी हुई. मारपीट और चाकूबाजी में पांच छात्र घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Clash in Palamu: जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

एक छात्र की अंगुली कटी: छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी में दोनों गुट के पांच लोग घायल हुए हैं. इसमें एक गुट के छात्र आयुष को चाकू लगने से हाथ की अंगुली कट गई और सिर भी फट गया है. वहीं दूसरे गुट के रवि गुप्ता, सन्नी, अक्षत कुमार और अभिषेक को भी चोटें आयी हैं. घायल आयुष इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट का छात्र है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस को देखकर छात्रों का एक गुट भागने लगा. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने चार छात्रों को खदेड़कर दबोच लिया. चारों छात्रों को पुलिस थाने में लायी है, चारों देर शाम तक पुलिस हिरासत में ही थे. वहीं घायल छात्र आयुष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. मामले में आयुष और रवि गुप्ता दोनों ने एक-दूसरे खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लालपुर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

पैसे को लेकर विवाद की बात आई सामने: लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आयुष और रवि गुप्ता के बीच पैसों की लेन देन को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. उधर घायल छात्र आयुष का आरोप है कि वह यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद था. इसी दौरान रवि और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया. इसके बाद सभी छात्र उस पर टूट पड़े. बेल्ट से उसकी पिटाई करने लगे इसी दौरान एक छात्र ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. आयुष खुद को बचाने के लिए हाथ सामने किया तो चाकू से उसकी अंगुली कट गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.