रांची: राष्ट्र निर्माण सेना और झारखंड सिविल सोसायटी की ओर से 'अपनी रांची अभियान' की शुरुआत की गई. इसका मकसद रांची शहर को स्वच्छ, सुंदर और यहां के लोगों को स्वस्थ, शिक्षित और सुरक्षित बनाने में योगदान देना है. इसको लेकर वार्ड नंबर एक के पतरागोंदा में बैठक हुई. यहां वार्ड नं 31, 3 2 के साथ सोसो, चटकपुर, कामता, कोंगे, पंडरा, हेसल, लक्ष्मी नगर आदि इलाकों के प्रतिनिधियों ने मंथन किया. इसमें सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों ने नगाड़ा बजाकर नगर निगम और पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को जगाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने किया पारंपरिक नृत्य, जानें क्यों
बैठक में मुख्य रूप से बढ़ती गर्मी में पेयजल की समस्या, कांके डैम की स्थिति, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और स्थानीय विस्थापित मछुआरों को डैम में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग/ नगर निगम को फिर नगाड़ा बजाकर जगाने का कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई. बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि छह महीने पहले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कांके डैम संरक्षण समिति के बैनर तले आयोजित धरने में आकर गर्मी से पहले डैम की सफाई, डैम में आने वाले सभी नालों पर रोक लगाने तथा स्थानीय रैयत/ विस्थापित मछुआरों को स्थायी बंदोबस्ती का भरोसा दिलाया था. लेकिन मंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ.
पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
इसके अलावा कांके डैम के किनारे बसने वाले दर्जनों गांव के लोग जो पानी के लिए तरस रहे हैं. डैम में प्रदूषण के कारण मलेरिया और टायफाइड जैसी बीमारी से भी परेशान हैं. इसलिए छह महीने इंतजार के बाद अब नगर निगम और मंत्री आवास पर नगाड़ा बजाकर जाएंगे. कार्यक्रम में अभियान के संयोजक अमृतेश पाठक, सह संयोजक बिपिन बिहारी, रमेश मुंडा, मंटू मुंडा और वार्ड 1,31 और 3 2 के संयोजक शामिल हुए.