रांची: पानी की कमी को देखते हुए नगर आयुक्त के आदेश पर जुडको के पाधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र में 2 लाख 10 हजार जल संयोजन किया जाना है. जिसमें 48,865 घरों में किया जा चुका है. जुडको के द्वारा दिए गए आंकड़ों के बाद नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द जिन घरों में जल संयोजन नहीं हो पाया है, उन घरों में शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत नगर निगम के सभी क्षेत्रों में शीघ्र जलापूर्ति बहाल कराई जाए.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: फ्लाईओवर निर्माण में बाधक नहीं बनेंगे बिजली के पोल, जेबीवीएनएल ने दिलाया भरोसा
वहीं बैठक में नगर आयुक्त शशि रंजन ने सड़क किनारे पाइप बिछाने को लेकर चर्चा की. इसपर उन्होंने ठेकेदारों को स्पष्ट रूप से कहा है कि पाइप बिछाने के दौरान सड़कों की मरम्मत ठीक से करें. अन्यथा संबंधित ठेकेदारों और फर्मों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नगर आयुक्त शशि रंजन ने जुडको, पेयजल-स्वछता प्रमंडल और गेल के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. कहा कि पाइप लाइन विस्तारीकरण में जो भी रोड अथवा नाली क्षतिग्रस्त हुआ है, उसे बरसात से पूर्व मरम्मत कर दिया जाए. ऐसा नहीं करने पर दुर्घटना की स्थिति होने पर इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित एजेंसी की होगी.
वहीं उन्होंने बैठक में मौजूद मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स को निर्देश दिए. कहा कि प्रत्येक घरों से वाटर यूजर बिल की राशि का संग्रह शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें. वहीं उन्होंने निगम की जलापूर्ति शाखा द्वारा संचालित इंफोर्समेंट टीम को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध जल संयोजन को चिन्हित करते हुए संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
वहीं बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से नगर आयुक्त शाशि रंजन कुमार ने भीषण गर्मी को लेकर चर्चा की. जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है, उस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तुरंत ही जलापूर्ति बहाल करें. बैठक में नगर आयुक्त शशि रंजन के अलावा, उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, जुडको (juidco) के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, विद्युत अभियंता, गेल के पदाधिकारी सहित निगम के कई कर्मचारी मौजूद रहे.