रांचीः शहर के वार्ड 47 स्थित तेतरी टोली के समीप न्यू स्वर्णरेखा नगर के निवासियों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को अपनी समस्या से अवगत कराया.
डिप्टी मेयर ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा. दरअसल न्यू स्वर्णरेखा नगर के निवासियों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को बताया कि न्यू स्वर्णरखा नगर में पीसीसी पथ का निर्माण, नाली का निर्माण के साथ साथ मुहल्ले में पानी का पाइप लाइन न होने के कारण पीने के पानी की समस्या हो रही है. स्थानीय लोगों द्वारा इन बुनियादी सुविधाओं की मांग की गई है.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने न्यू स्वर्णरेखा नगर के निवासीयों को बताया कि वर्तमान समय में पानी की बोरिंग का काम बंद है. एक से दो महीने में जैसे ही बोरिंग का काम रांची नगर निगम द्वारा शुरू होगा उप महापौर मद से न्यू स्वर्णरेखा नगर में बोरिंग करवा दिया जाएगा. साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा.