रांची: कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये राज्य में 28 जुलाई से प्लाज्मा केंद्र बनने के बाद भी प्लाज्मा से उपचार होना संभव नहीं हो पा रहा था. इसका खास वजह प्लाज्मा बैंक में डोनर का नहीं पहुंचना था, जिससे प्लाज्मा थैरेपी का इलाज मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा था. प्लाज्मा डोनर की कमी को देखते हुए CISF के जवानों ने अपना प्लाज्मा दान कर संक्रमित मरीजों के लिए महादान किया और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई.
ये भी पढ़ें-दुमका: जंगल से 9 स्वचालित राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला
संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए प्लाज्मा की भूमिका अहम
प्लाज्मा दान करने पहुंचे पतरातू में तैनात CISF के एसआई एस एन चौबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए प्लाज्मा काफी अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में जो संक्रमित मरीज ठीक होकर स्वास्थ्य हुए हैं. वैसे मरीजों का फर्ज बनता है कि वह अपना प्लाज्मा दान कर स्वास्थ्य विभाग की मदद करें. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में संक्रमित हुए मरीज आगे आकर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार की मदद करें. राज्य सरकार की अपील पर CISF के जवानों ने निश्चित रूप से इस संकट की घड़ी में एक अहम भूमिका निभाई है, ताकि संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके.