ETV Bharat / state

CISCE 12वीं रिजल्ट: झारखंड में दिव्यांश और वंशिका के सबसे अधिक नंबर, देखें स्टेट टॉप 10 में कौन शामिल

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर दो-दो विद्यार्थी हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Jharkhand state topper
CISCE 12वीं रिजल्ट
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 9:53 PM IST

रांचीः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ISC) कक्षा 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में झारखंड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र CISCE ISC की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th Result 2022: हरियाणा के पूर्वांशु को मिले 500 में से 500 नंबर


झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक इंटरमीडिएट, सीबीएसई 10वीं, 12वीं, और आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट के बाद अब सीआईएससीई की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड रीजन से लगभग 52 स्कूलों के विद्यार्थी इस बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से तमाम स्कूलों का रिजल्ट शानदार है. कुछ स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत शत प्रतिशत सफलता का है तो कुछ का रिजल्ट शत प्रतिशत सफलता से थोड़ा ही पीछे. रांची के मेट्स एडवेंटिस्ट स्कूल, जेवियर, लोरेटो समेत विभिन्न संबद्ध स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर है. बताते चलें कि झारखंड में सीआईएससीई 12वीं का रिजल्ट 99.08 प्रतिशत रहा. 4865 विद्यार्थी पूरे झारखंड से इस परीक्षा में शामिल हुए थे .

स्टेट टॉप 10 में ये विद्यार्थी और स्कूल शामिलः संत जेवियर्स, लोरेटो, संतथोन्स, संत अन्थोनी, संत फ्रांसिस रांची, लिटिल फ्लावर स्कूल टेल्को कॉलोनी जमशेदपुर, लोयला स्कूल जमशेदपुर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, सेक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जमशेदपुर, लोयला स्कूल जमशेदपुर और रांची के मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के विद्यार्थी टॉप पोजिशन पर हैं. मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एसडीडी नायडू ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी सफलता वाला है.

CISCE 12th Result Divyansh and Vanshika Jharkhand state topper
CISCE 12वीं रिजल्ट में टॉपर

दिव्यांश और वंशिका स्टेट में नंबर वनः झारखंड टॉप टेन लिस्ट में टॉप पर 99.50 फीसदी अंक के साथ लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर के छात्र दिव्यांश मिश्रा हैं. वहीं जमशेदपुर लोयला स्कूल की वंशिका भी 99.50 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉप लिस्ट में पहले स्थान पर दिव्यांश के साथ हैं. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के खुशी मुंद्रा 99.25 फीसदी अंक के साथ टॉप 10 में दूसरे नंबर पर हैं. जमशेदपुर टेल्को कॉलोनी स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के आरको मुखोपाध्याय भी 99.25 फीसदी अंक के साथ टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

CISCE 12th Result Divyansh and Vanshika Jharkhand state topper
CISCE 12वीं रिजल्ट में टॉपर

सेक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जमशेदपुर की स्वास्तिका भादरा 99.00 अंक के साथ स्टेट टॉपर क्लब में शामिल हैं. वहीं, लोयला स्कूल जमशेदपुर की हिमानी दास ने भी 99 फीसदी अंक हासिल किया है. राजधानी रांची स्थित मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के राहुल कुमार सिंह 99 फीसदी अंक के साथ साइंस संकाय में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची के सिटी टॉपर हैं. वहीं इसी स्कूल की मेघा वर्मा आईएससी कॉमर्स में 98 फीसदी अंक के साथ सिटी टॉप टेन के लिस्ट में शामिल हैं. इस स्कूल के शत-प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं.

रांचीः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ISC) कक्षा 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में झारखंड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र CISCE ISC की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th Result 2022: हरियाणा के पूर्वांशु को मिले 500 में से 500 नंबर


झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक इंटरमीडिएट, सीबीएसई 10वीं, 12वीं, और आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट के बाद अब सीआईएससीई की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड रीजन से लगभग 52 स्कूलों के विद्यार्थी इस बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से तमाम स्कूलों का रिजल्ट शानदार है. कुछ स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत शत प्रतिशत सफलता का है तो कुछ का रिजल्ट शत प्रतिशत सफलता से थोड़ा ही पीछे. रांची के मेट्स एडवेंटिस्ट स्कूल, जेवियर, लोरेटो समेत विभिन्न संबद्ध स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर है. बताते चलें कि झारखंड में सीआईएससीई 12वीं का रिजल्ट 99.08 प्रतिशत रहा. 4865 विद्यार्थी पूरे झारखंड से इस परीक्षा में शामिल हुए थे .

स्टेट टॉप 10 में ये विद्यार्थी और स्कूल शामिलः संत जेवियर्स, लोरेटो, संतथोन्स, संत अन्थोनी, संत फ्रांसिस रांची, लिटिल फ्लावर स्कूल टेल्को कॉलोनी जमशेदपुर, लोयला स्कूल जमशेदपुर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, सेक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जमशेदपुर, लोयला स्कूल जमशेदपुर और रांची के मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के विद्यार्थी टॉप पोजिशन पर हैं. मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एसडीडी नायडू ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी सफलता वाला है.

CISCE 12th Result Divyansh and Vanshika Jharkhand state topper
CISCE 12वीं रिजल्ट में टॉपर

दिव्यांश और वंशिका स्टेट में नंबर वनः झारखंड टॉप टेन लिस्ट में टॉप पर 99.50 फीसदी अंक के साथ लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर के छात्र दिव्यांश मिश्रा हैं. वहीं जमशेदपुर लोयला स्कूल की वंशिका भी 99.50 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉप लिस्ट में पहले स्थान पर दिव्यांश के साथ हैं. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के खुशी मुंद्रा 99.25 फीसदी अंक के साथ टॉप 10 में दूसरे नंबर पर हैं. जमशेदपुर टेल्को कॉलोनी स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के आरको मुखोपाध्याय भी 99.25 फीसदी अंक के साथ टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

CISCE 12th Result Divyansh and Vanshika Jharkhand state topper
CISCE 12वीं रिजल्ट में टॉपर

सेक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जमशेदपुर की स्वास्तिका भादरा 99.00 अंक के साथ स्टेट टॉपर क्लब में शामिल हैं. वहीं, लोयला स्कूल जमशेदपुर की हिमानी दास ने भी 99 फीसदी अंक हासिल किया है. राजधानी रांची स्थित मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के राहुल कुमार सिंह 99 फीसदी अंक के साथ साइंस संकाय में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची के सिटी टॉपर हैं. वहीं इसी स्कूल की मेघा वर्मा आईएससी कॉमर्स में 98 फीसदी अंक के साथ सिटी टॉप टेन के लिस्ट में शामिल हैं. इस स्कूल के शत-प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं.

Last Updated : Jul 24, 2022, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.