ETV Bharat / state

10 लाख के ईनामी माओवादी ताला की मौत की जांच करेगी CID, एसपी हत्याकांड का था मुख्य आरोपी - दुमका एसपी वाईएस रमेश

संथाल परगना के बड़े माओवादी नेता सहदेव राय की मौत की जांच अब सीआईडी करेगी. एसएसपी जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख का ईनामी ताला दा मारा गया था. दुमका एसपी ने ताला की मौत की जांच सीआईडी से कराने का प्रस्ताव भेजा है.

जांच अब सीआईडी करेगी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:39 AM IST

रांची: झारखंड के संथाल परगना के बड़े माओवादी नेता सहदेव राय उर्फ ताला दा की पुलिस मुठभेड़ में मौत की जांच अब सीआईडी करेगी. 13 जनवरी को दुमका के शिकारीपाड़ा इलाके में पुलिस और एसएसपी जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख का ईनामी ताला मारा गया था.
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने ताला की मौत की जांच सीआईडी से कराने का प्रस्ताव सीआईडी मुख्यालय को भेजा है. सीआईडी अब शिकारीपाड़ा थाना में मुठभेड़ से संबंधित कांड का एफआईआर लेकर अनुसंधान शुरू करेगी. ताला दा के खिलाफ 50 से अधिक माओवादी हमले से जुड़े कांड दर्ज थे.

एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड का साजिशकर्ता था ताला


2 जुलाई 2013 को दुमका-पाकुड़ रोड में काठीकुंड में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार और उनके पांच बॉडीगार्ड को माओवादियों ने मार डाला था. एसपी अमरजीत बलिहार को ताला दा ने खुद सिर में गोली मारी थी. पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद ताला व अन्य मौके से भाग खड़े हुए थे. हत्याकांड में ताला को मौत की सजा मिली थी.

ताला के पिता ने रखी थी संताल में माओवाद की नींव

सहदेव राय उर्फ ताला दुमका के काठीकुंड के सरूआपानी गांव का रहने वाला था. उसके पिता बद्री राय ने संथाल में माओवादी संगठन की नींव रखी थी. बद्री राय के दोनों बेटे रामलाल राय और सहदेव राय उर्फ ताला भी माओवादी संगठन से जुड़े. रामलाल फिलहाल जेल में है, जबकि ताला मुठभेड़ में मारा गया.

रांची: झारखंड के संथाल परगना के बड़े माओवादी नेता सहदेव राय उर्फ ताला दा की पुलिस मुठभेड़ में मौत की जांच अब सीआईडी करेगी. 13 जनवरी को दुमका के शिकारीपाड़ा इलाके में पुलिस और एसएसपी जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख का ईनामी ताला मारा गया था.
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने ताला की मौत की जांच सीआईडी से कराने का प्रस्ताव सीआईडी मुख्यालय को भेजा है. सीआईडी अब शिकारीपाड़ा थाना में मुठभेड़ से संबंधित कांड का एफआईआर लेकर अनुसंधान शुरू करेगी. ताला दा के खिलाफ 50 से अधिक माओवादी हमले से जुड़े कांड दर्ज थे.

एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड का साजिशकर्ता था ताला


2 जुलाई 2013 को दुमका-पाकुड़ रोड में काठीकुंड में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार और उनके पांच बॉडीगार्ड को माओवादियों ने मार डाला था. एसपी अमरजीत बलिहार को ताला दा ने खुद सिर में गोली मारी थी. पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद ताला व अन्य मौके से भाग खड़े हुए थे. हत्याकांड में ताला को मौत की सजा मिली थी.

ताला के पिता ने रखी थी संताल में माओवाद की नींव

सहदेव राय उर्फ ताला दुमका के काठीकुंड के सरूआपानी गांव का रहने वाला था. उसके पिता बद्री राय ने संथाल में माओवादी संगठन की नींव रखी थी. बद्री राय के दोनों बेटे रामलाल राय और सहदेव राय उर्फ ताला भी माओवादी संगठन से जुड़े. रामलाल फिलहाल जेल में है, जबकि ताला मुठभेड़ में मारा गया.

Intro:

रांची।
झारखंड के संताल परगना के बड़े माओवादी नेता सहदेव राय उर्फ ताला दा की पुलिस मुठभेड़ में मौत की जांच अब सीआईडी करेगी। 13 जनवरी को दुमका के शिकारीपाड़ा इलाके के छातुपहाड़ी में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस और एसएसपी जवानों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 10 लाख का ईनामी ताला दा मारा गया था। दुमका एसपी वाईएस रमेश ने ताला की मौत की जांच सीआईडी से कराने का प्रस्ताव सीआईडी मुख्यालय को भेजा है। सीआईडी अब शिकारीपाड़ा थाना में मुठभेड़ से संबंधित कांड का एफआईआर लेकर अनुसंधान शुरू करेगी। ताला दा के खिलाफ 50 से अधिक माओवादी हमले से जुड़े कांड दर्ज थे।


एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड का साजिशकर्ता था ताला
2 जुलाई 2013 को दुमका - पाकुड़ रोड में काठीकुंड में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार और उनके पांच बॉडीगार्ड को माओवादियों ने मार डाला था। एसपी अमरजीत बलिहार को ताला दा ने खुद सिर में गोली मारी थी। पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद ताला व प्रवीर मौके से भाग खड़े हुए थे। हत्याकांड में ताला को सजा ए मौत की सजा मिली थी।

ताला के पिता ने रखी थी संताल में माओवाद की नींव,

सहदेव राय उर्फ ताला दुमका के काठीकुंड के सरूआपानी गांव का रहने वाला था। उसके पिता बद्री राय ने संताल में माओवादी संगठन की नींव रखी थी। बद्री राय के दोनों बेटे रामलाल राय और सहदेव राय उर्फ ताला भी माओवादी संगठन से जुड़े। रामलाल फिलहाल जेल में है, जबकि ताला मुठभेड़ में मारा गया। ताला दा के पास से पुलिस ने एक एके 47 व इंसास राइफल भी बरामद की थी।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.