रांची: जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच में सीआईडी की टीम एक्टिव हो गई है. सीआईडी ने शुक्रवार को इस मामले में गिरफ्तार आरोपी राजीव सिंह का सदर अस्पताल में कारोना जांच कराई. कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद राजीव सिंह को सीआईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की करेगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड: 45+ वालों के लिए वैक्सीन नहीं ! 18+ वालों को कैसे लगेगा टीका?
शनिवार को दिया जाएगा आवेदन
सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने बताया कि शनिवार को आरोपी राजीव सिंह को रिमांड पर लेने संबंधी आवेदन कोर्ट में दिया जाएगा. सीआईडी रिमांड मिलने के बाद राजीव से आगे की पूछताछ करेगी. वहीं, इस मामले में संदेह की भूमिका में रहे दवा दुकानदार आशीष रंजन की भूमिका पर आगे की जांच के बाद फैसला लिया जाएगा. वर्तमान में आशीष को सीआईडी ने गिरफ्तार नहीं किया है. इससे पहले शुक्रवार को रांची पुलिस ने आशीष रंजन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
आरोपी के घर को किया सर्च
सीआईडी के डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में सीआईडी टीम ने आरोपी राजीव सिंह के घर को सर्च किया. सर्च के दौरान सीआईडी को कुछ बरामद नहीं हुआ है. गौरतलब है कि एक निजी चैनल की स्टिंग के बाद रांची पुलिस ने गुरुवार की रात रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में राजीव सिंह को हिरासत में लिया था.
क्या कहा आरोपी ने
रांची सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लाए गए, आरोपी राजीव सिंह ने वहां मीडियाकर्मियों से कहा कि मामले में उसे फंसाया गया है. राजीव सिंह ने कहा कि पांच छह दिन पहले निजी चैनल का रिपोर्टर उनके पास रेमडेसिविर लेकर आया था. उसने कहा था इस दवा को दिखाते हुए बताए कि दवा की कालाबाजारी हो रही है, तब उनके बयान पर चैनल में उससे संबंधित खबर भी चली. बाद में चैनल ने फर्जी तरीके से उन्हें ही कालाबाजारी के मामले में फंसा दिया.