ETV Bharat / state

पुलिस, नेता और माफिया गठजोड़ से हो रही कोयला तस्करी, CID रिपोर्ट में खुलासा - कोयला तस्करी की सीआईडी जांच

झारखंड में अवैध कोयला कारोबार को लेकर सीआईडी मुख्यालय को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी गई है. इस रिपोर्ट में सफेदपोश, स्थानीय नेताओं, माफिया और पुलिस के गठजोड़ का जिक्र है. झारखंड के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह जांच शुरू हुई थी.

फाइल फोटो- झारखंड में कोयला तस्करी
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:49 AM IST

रांचीः झारखंड में अवैध कोयला कारोबार को लेकर सीआईडी मुख्यालय को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी गई है. इस रिपोर्ट में सफेदपोश, स्थानीय नेताओं, माफिया और पुलिस के गठजोड़ का जिक्र है. झारखंड के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह जांच शुरू हुई थी. सीएम के आदेश पर ही सीआईडी टीम धनबाद ने मामले की जांच कर, एक गोपनीय रिपोर्ट सीआईडी मुख्यालय को भेजी है. सीआईडी मुख्यालय ने इस रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई के लिए भेजा है. वहीं, धनबाद पुलिस को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

CID report on illegal coal smuggling in Jharkhand
फाइल फोटो- झारखंड में कोयला तस्करी

कौन-कौन कर रहा कोयले का अवैध कारोबार
सीआईडी इंस्पेक्टर उषा रानी ने सीआईडी मुख्यालय को भेजे गए रिपोर्ट में बताया है कि धनबाद में निरसा का रहने वाला दिवाकर मंडल, ईशाक अंसारी, रामाशंकर सिंह, सोनू खान, गोविंदपुर का मनीर अंसारी उर्फ पांडू , रूस्तम अंसारी, कालाडाबर का साबिर अंसारी, भौंरा का गुड्डू पांडेय, मनीष पांडेय, जिला पार्षद के पति रोबिन गोराई, कालूबथान के अशेाक रवानी, अफजल खान, दलदली कालूबथान के वशीर काजी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-BJP का दामन थामने वाले विधायक ने आयोजित की जनजातीय समुदाय कार्यशाला, CM ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जीटी रोड के हार्ड कोक भट्ठा में खंप रहा अवैध कोयला
सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जीटी रोड में चलने वाले हार्ड कोक भट्ठा में अवैध कोयला कारोबार फल फूल रहा है. बीसीसीएल के बंद खादानों, बंद आउट सोर्सिंग, पुराने बंद सीम, मुहान से कोयला काटकर स्कूटर, साईकिल और मोटरसाइकिल में लादकर अवैध भट्ठों में चोरी छिपे भेजा जाता है. अवैध कोयले की खेंप बंगाल भी भेजी जाती है. सीआईडी की रिपोर्ट में अवैध तरीके से निकाले गए कोयले के यूपी - बिहार भेजने का भी जिक्र है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा, जुगसलाई सीट से बन सकते हैं प्रत्याशी

एसोसिएशन ने भी की थी शिकायत

बीते दिनों कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी कोयला तस्करी की शिकायत केंद्र सरकार से की थी. एसोसिएशन के दावे के अनुसार अवैध कोयला कारोबार से सरकार को 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन ने कोयला तस्करों के जिस कार्रवाई का जिक्र अपने पत्र में किया था, सीआईडी रिपोर्ट भी उसकी जांच कर रही है.

रांचीः झारखंड में अवैध कोयला कारोबार को लेकर सीआईडी मुख्यालय को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी गई है. इस रिपोर्ट में सफेदपोश, स्थानीय नेताओं, माफिया और पुलिस के गठजोड़ का जिक्र है. झारखंड के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह जांच शुरू हुई थी. सीएम के आदेश पर ही सीआईडी टीम धनबाद ने मामले की जांच कर, एक गोपनीय रिपोर्ट सीआईडी मुख्यालय को भेजी है. सीआईडी मुख्यालय ने इस रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई के लिए भेजा है. वहीं, धनबाद पुलिस को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

CID report on illegal coal smuggling in Jharkhand
फाइल फोटो- झारखंड में कोयला तस्करी

कौन-कौन कर रहा कोयले का अवैध कारोबार
सीआईडी इंस्पेक्टर उषा रानी ने सीआईडी मुख्यालय को भेजे गए रिपोर्ट में बताया है कि धनबाद में निरसा का रहने वाला दिवाकर मंडल, ईशाक अंसारी, रामाशंकर सिंह, सोनू खान, गोविंदपुर का मनीर अंसारी उर्फ पांडू , रूस्तम अंसारी, कालाडाबर का साबिर अंसारी, भौंरा का गुड्डू पांडेय, मनीष पांडेय, जिला पार्षद के पति रोबिन गोराई, कालूबथान के अशेाक रवानी, अफजल खान, दलदली कालूबथान के वशीर काजी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-BJP का दामन थामने वाले विधायक ने आयोजित की जनजातीय समुदाय कार्यशाला, CM ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जीटी रोड के हार्ड कोक भट्ठा में खंप रहा अवैध कोयला
सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जीटी रोड में चलने वाले हार्ड कोक भट्ठा में अवैध कोयला कारोबार फल फूल रहा है. बीसीसीएल के बंद खादानों, बंद आउट सोर्सिंग, पुराने बंद सीम, मुहान से कोयला काटकर स्कूटर, साईकिल और मोटरसाइकिल में लादकर अवैध भट्ठों में चोरी छिपे भेजा जाता है. अवैध कोयले की खेंप बंगाल भी भेजी जाती है. सीआईडी की रिपोर्ट में अवैध तरीके से निकाले गए कोयले के यूपी - बिहार भेजने का भी जिक्र है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा, जुगसलाई सीट से बन सकते हैं प्रत्याशी

एसोसिएशन ने भी की थी शिकायत

बीते दिनों कोल कंज्यूमर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी कोयला तस्करी की शिकायत केंद्र सरकार से की थी. एसोसिएशन के दावे के अनुसार अवैध कोयला कारोबार से सरकार को 10 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन ने कोयला तस्करों के जिस कार्रवाई का जिक्र अपने पत्र में किया था, सीआईडी रिपोर्ट भी उसकी जांच कर रही है.

Intro:सीआईडी रिपोर्ट में खुलासा पुलिस, नेता और माफिया गठजोड़ से हो रही कोयला तस्करी ,गृह विभाग के आदेश पर हुई जांच

रांची।
झारखंड में अवैध कोयला कारोबार को लेकर सीआईडी मुख्यालय को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी गई है। इस रिपोर्ट में सफेदपोश, स्थानीय नेताओं, माफिया और  पुलिस के गठजोड़ का जिक्र है। झारखंड के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह जांच शुरू हुई थी। सीएम के आदेश पर ही सीआईडी टीम धनबाद ने मामले की जांच की, इसके बाद एक गोपनीय रिपोर्ट सीआईडी मुख्यालय को भेजी है। सीआईडी मुख्यालय ने इस रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय को भी कार्रवाई के लिए भेजा है। साथ ही धनबाद पुलिस को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

कौन- कौन कर रहा कोयले का अवैध कारोबार

सीआईडी की इंस्पेक्टर उषा रानी के द्वारा सीआईडी मुख्यालय को भेजे गए रिपोर्ट में बताया है कि धनबाद में निरसा का रहने वाला दिवाकर मंडल, ईशाक अंसारी, रामाशंकर सिंह, सोनू खान, गोविंदपुर का मनीर अंसारी उर्फ पांडू , रूस्तम अंसारी, कालाडाबर का साबिर अंसारी, भौंरा का गुड्डू पांडेय, मनीष पांडेय, जिला पार्षद का पति रोबिन गोराई, कालूबथान के अशेाक रवानी, अफजल खान, दलदली कालूबथान के वशीर काजी शामिल हैं।

जीटी रोड के हार्ड कोक भट्ठा में खंप रहा अवैध कोयला

सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जीटी रोड में चलने वाले हार्ड कोक भट्ठा में अवैध कोयला कारोबार फल फूल रहा। बीसीसीएल के बंद खादानों, बंद आउट सोर्सिंग , पुराने बंद सीम, मुहान से कोयला काटकर स्कूटर, साईकिल और मोटरसाइकिल में लादकर अवैध भट्ठों में चोरी छिपे भेजा जाता है। अवैध कोयले की खेंप बंगाल भी भेजी जाती है। सीआईडी की रिपोर्ट में अवैध तरीके से निकाले गए कोयले के यूपी - बिहार भेजने का भी जिक्र है।

हाल ही में एसोसिएशन ने भी की थी शिकायत

बीते दिनों कोल कंज्यूमर एसोसिएशन आफ इंडिया ने भी कोयला तस्करी की शिकायत केंद्र सरकार से की थी। एसोसिएशन के दावे के अनुसार अवैध कोयला कारोबार से सरकार को 10 हजार के करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है। एसोसिएशन ने कोयला तस्करों के जिस कार्रवाई का जिक्र अपने पत्र में किया था, सीआईडी रिपोर्ट भी उसकी तसदीक करती है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.