ETV Bharat / state

Daroga Lalji Yadav Death Case: CID की प्रारंभिक जांच पूरी, सामने आई मौत की वजह

Daroga Lalji Yadav Death Case में सीआईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. जल्द ही जांच टीम रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी. प्रारंभिक जांच में टेंशन में खुदकुशी का मामला सामने आया है.

CID की प्रारंभिक जांच पूरी, सामने आई मौत की वजह
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 12:38 PM IST

रांचीः दारोगा लालजी यादव मौत मामले की जांच कर रही सीआईडी ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. सीआईडी की प्राथमिक जांच में आए तथ्यों के आधार पर पूरा मामला खुदकुशी का माना गया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को नहीं सौंपी है. लेकिन कहा जा रहा है जल्द सीआईडी दारोगा लालजी यादव मौत मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप देगी.

ये भी पढ़ें-Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं

तनाव में रहने की बात आई सामनेः सीआईडी की जांच में झारखंड पुलिस के 2012 बैच के दारोगा लालजी यादव के तनाव में होने की बात सामने आई है. पूरे मामले में सीआईडी के डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने जांच की है. जांच रिपोर्ट सोमवार को पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी. सीआईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच में लालजी यादव के खुदकुशी के पीछे तीन मुख्य वजह सामने आई है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि लालजी यादव का सीधा विवाद डीटीओ से नहीं हुआ था, बल्कि थाने आए परिवहन विभाग के एक कर्मचारी से हुआ था, जो डीटीओ का अधीनस्थ था.

क्यों टेंशन में थे लालजीः सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, रांची के बुढ़मू थाना से मालखाने का चार्ज लंबित होने के कारण लालजी यादव को दो साल से अधिक वक्त से वेतन नहीं मिल रहा था. ऐसे में लालजी यादव वेतन को लेकर तनाव में थे, इसी दौरान पलामू डीटीओ की शिकायत पर थाने से निलंबित किए जाने के कारण लालजी यादव का तनाव बढ़ गया था. निलंबन के बाद लालजी यादव ने बुढ़मू थाने आकर मालखाने का प्रभार देने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान भी कुछ सामान गायब मिले, ऐसे में लालजी यादव के वेतन निकासी का मामला फंस गया.

सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले में विस्तृत जांच जरूरी है. इधर परिवार के लोगों ने आला अधिकारियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, ऐसे में मोबाइल की सीडीआर समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच होने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. गौरतलब है कि थाने से निलंबन के चार दिनों के बाद नावाबाजार के थानेदार रहे लालजी यादव ने थाने में ही खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में सीआईडी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीआईडी जांच कर रही है.

रांचीः दारोगा लालजी यादव मौत मामले की जांच कर रही सीआईडी ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. सीआईडी की प्राथमिक जांच में आए तथ्यों के आधार पर पूरा मामला खुदकुशी का माना गया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को नहीं सौंपी है. लेकिन कहा जा रहा है जल्द सीआईडी दारोगा लालजी यादव मौत मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप देगी.

ये भी पढ़ें-Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं

तनाव में रहने की बात आई सामनेः सीआईडी की जांच में झारखंड पुलिस के 2012 बैच के दारोगा लालजी यादव के तनाव में होने की बात सामने आई है. पूरे मामले में सीआईडी के डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने जांच की है. जांच रिपोर्ट सोमवार को पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी. सीआईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच में लालजी यादव के खुदकुशी के पीछे तीन मुख्य वजह सामने आई है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि लालजी यादव का सीधा विवाद डीटीओ से नहीं हुआ था, बल्कि थाने आए परिवहन विभाग के एक कर्मचारी से हुआ था, जो डीटीओ का अधीनस्थ था.

क्यों टेंशन में थे लालजीः सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, रांची के बुढ़मू थाना से मालखाने का चार्ज लंबित होने के कारण लालजी यादव को दो साल से अधिक वक्त से वेतन नहीं मिल रहा था. ऐसे में लालजी यादव वेतन को लेकर तनाव में थे, इसी दौरान पलामू डीटीओ की शिकायत पर थाने से निलंबित किए जाने के कारण लालजी यादव का तनाव बढ़ गया था. निलंबन के बाद लालजी यादव ने बुढ़मू थाने आकर मालखाने का प्रभार देने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान भी कुछ सामान गायब मिले, ऐसे में लालजी यादव के वेतन निकासी का मामला फंस गया.

सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले में विस्तृत जांच जरूरी है. इधर परिवार के लोगों ने आला अधिकारियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, ऐसे में मोबाइल की सीडीआर समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच होने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. गौरतलब है कि थाने से निलंबन के चार दिनों के बाद नावाबाजार के थानेदार रहे लालजी यादव ने थाने में ही खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में सीआईडी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीआईडी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.