ETV Bharat / state

पीएलएफआई कमांडरों की मुठभेड़ में मौत की होगी सीआईडी जांच, सुरक्षाबल को दिया जाएगा इनाम - पीएलएफआई कमांडरों की मौत की होगी जांच

झारखंड में मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कमांडरों की मौत की जांच सीआईडी करेगी. हाल ही में कुख्यात नक्सली जीदन गुड़िया और एक अन्य को मार गिराया गया है.

पीएलएफआई कमांडरों की मौत की होगी जांच
पीएलएफआई कमांडरों की मौत की होगी जांच
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:59 PM IST

रांचीः झारखंड में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ हफ्ते भर के अभियान में पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली हैं. खूंटी में 15 लाख के इनामी कमांडर जीदन गुड़िया और रांची में दो लाख के इनामी उग्रवादियों के मुठभेड़ में मौत के बाद दोनों मामलों की जांच सीआईडी करेगी.

एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन

राज्य पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के मुताबिक, एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन करते हुए दोनों ही मुठभेड़ कांडों की जांच सीआईडी टेकओवर करेगी.

जल्द ही इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय के स्तर से आदेश जारी किया जाएगा. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ के अनुसंधान को लेकर पहले से कई तरह के गाइडलाइंस जारी की गई है.

इन्हीं गाइडलाइंस के अनुसार केस की जांच सीआईडी से करायी जाएगी. दोनों ही मृत उग्रवादियों के शवों का पोस्टमार्टम में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया है.

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

खूंटी में जीदन गुड़िया को मार गिराने वाली खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ व जगुआर की टीम को 15 लाख की इनाम राशि दी जाएगी. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, अभियान में अनुपात के आधार पर इनाम राशि का बंटवारा किया जाएगा.

यह भी पढे़ंः रांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों तय करेंगे ट्रीटमेंट

वहीं रांची में पुनई को मार गिराने वाले एसएसपी क्यूआरटी टीम के सदस्यों को दो लाख की इनाम राशि दी जाएगी. सीआईडी के द्वारा स्वच्छता प्रमाण पत्र मिलने के बाद वीरता पदक की अनुशंसा राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा की जाएगी.

अब टारगेट पर है दिनेश गोप

अभियान में दूसरे नंबर के बड़े उग्रवादी जीदन गुड़िया के मारे जाने के बाद सुप्रीमो दिनेश गोप टारगेट पर है. राज्य पुलिस के द्वारा दिनेश गोप की सर्च तेज कर दी गई है.

पहली बार दिनेश गोप की तस्वीर सामने आने के बाद राज्य पुलिस ने तेजी से इसका प्रसार भी किया है. दिनेश गोप के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश बना सकती है.

दिनेश के लोकेशन की जानकारी हाल में पुलिस को मिली भी थी, लेकिन तब वह मौके से निकल गया था. राज्य पुलिस के साथ साथ एनआईए को भी दिनेश गोप की तलाश पीएलएफआई टेरर फंडिंग केस में है. राज्य पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख जबकि एनआईए ने पांच लाख का ईनाम रखा है.

रांचीः झारखंड में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ हफ्ते भर के अभियान में पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली हैं. खूंटी में 15 लाख के इनामी कमांडर जीदन गुड़िया और रांची में दो लाख के इनामी उग्रवादियों के मुठभेड़ में मौत के बाद दोनों मामलों की जांच सीआईडी करेगी.

एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन

राज्य पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के मुताबिक, एनएचआरसी के गाइडलाइंस का पालन करते हुए दोनों ही मुठभेड़ कांडों की जांच सीआईडी टेकओवर करेगी.

जल्द ही इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय के स्तर से आदेश जारी किया जाएगा. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ के अनुसंधान को लेकर पहले से कई तरह के गाइडलाइंस जारी की गई है.

इन्हीं गाइडलाइंस के अनुसार केस की जांच सीआईडी से करायी जाएगी. दोनों ही मृत उग्रवादियों के शवों का पोस्टमार्टम में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया है.

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

खूंटी में जीदन गुड़िया को मार गिराने वाली खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ व जगुआर की टीम को 15 लाख की इनाम राशि दी जाएगी. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, अभियान में अनुपात के आधार पर इनाम राशि का बंटवारा किया जाएगा.

यह भी पढे़ंः रांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों तय करेंगे ट्रीटमेंट

वहीं रांची में पुनई को मार गिराने वाले एसएसपी क्यूआरटी टीम के सदस्यों को दो लाख की इनाम राशि दी जाएगी. सीआईडी के द्वारा स्वच्छता प्रमाण पत्र मिलने के बाद वीरता पदक की अनुशंसा राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा की जाएगी.

अब टारगेट पर है दिनेश गोप

अभियान में दूसरे नंबर के बड़े उग्रवादी जीदन गुड़िया के मारे जाने के बाद सुप्रीमो दिनेश गोप टारगेट पर है. राज्य पुलिस के द्वारा दिनेश गोप की सर्च तेज कर दी गई है.

पहली बार दिनेश गोप की तस्वीर सामने आने के बाद राज्य पुलिस ने तेजी से इसका प्रसार भी किया है. दिनेश गोप के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश बना सकती है.

दिनेश के लोकेशन की जानकारी हाल में पुलिस को मिली भी थी, लेकिन तब वह मौके से निकल गया था. राज्य पुलिस के साथ साथ एनआईए को भी दिनेश गोप की तलाश पीएलएफआई टेरर फंडिंग केस में है. राज्य पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख जबकि एनआईए ने पांच लाख का ईनाम रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.