रांची: झारखंड सीआईडी की टीम अब सीबीआई, एनआईए और दूसरी जांच एजेंसियो के जैसे ड्रेस पहनकर अनुसंधान का काम करेगी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सीआईडी के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर सज गया बाजार, पूजा सामग्री की कीमतों में इजाफा से लोग परेशान
छापेमारी-अनुसंधान के दौरान पहनना होगा जैकेट
सीआईडी एडीजी के मुताबिक, सीआईडी के पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापामारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगें. इससे जहां एक ओर सामान्य लोग यह समझ पाएंगे कि सीआईडी के पदाधिकारी ही विधि सम्मत कार्य कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी को भी कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी.