ETV Bharat / state

पेशेवर रुप के लिए CID को मिला नया ड्रेस कोड, अनुसंधान के दौरान पहन कर करेंगे काम

झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को अधिक पेशेवर रूप देने की कोशिश की जा रही है. अपराध अनुसंधान के साथ-साथ सीआईडी को पेशेवर रूप देने के लिए नया ड्रेस कोड तैयार किया गया है.

CID got new dress code for professional appearance in Jharkhand
पेशेवर रुप के लिए CID को मिला नया ड्रेस कोड
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:01 PM IST

रांची: झारखंड सीआईडी की टीम अब सीबीआई, एनआईए और दूसरी जांच एजेंसियो के जैसे ड्रेस पहनकर अनुसंधान का काम करेगी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सीआईडी के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया.

CID got new dress code for professional appearance in Jharkhand
CID को मिला नया ड्रेस कोड
पेशेवर रूप देने की कोशिशझारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को अधिक पेशेवर रूप देने की कोशिश की जा रही है. अपराध अनुसंधान के साथ-साथ सीआईडी को पेशेवर रूप देने के लिए नया ड्रेस कोड तैयार किया गया है. मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमवी राव ने सीआईडी एडीजी अनिल पालटा की मौजूदगी में सीआइडी के लिए बनाए गए जैकेट को मीडिया के समक्ष पेश किया. नेवी ब्लू रंग की जैकेट के आगे के हिस्से में झारखंड पुलिस का लोगो होगा, जबकि पीछे झारखंड सीआईडी लिखा होगा. पूर्व में सीबीआई और एनआईए की ओर से भी इसी तरह के जैकेट का इस्तेमाल किया जाता रहा है.
CID got new dress code for professional appearance in Jharkhand
सीआईडी को पेशेवर रूप देने के लिए नया ड्रेस कोड मिला

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर सज गया बाजार, पूजा सामग्री की कीमतों में इजाफा से लोग परेशान

छापेमारी-अनुसंधान के दौरान पहनना होगा जैकेट

सीआईडी एडीजी के मुताबिक, सीआईडी के पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापामारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगें. इससे जहां एक ओर सामान्य लोग यह समझ पाएंगे कि सीआईडी के पदाधिकारी ही विधि सम्मत कार्य कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी को भी कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी.

रांची: झारखंड सीआईडी की टीम अब सीबीआई, एनआईए और दूसरी जांच एजेंसियो के जैसे ड्रेस पहनकर अनुसंधान का काम करेगी. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सीआईडी के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया.

CID got new dress code for professional appearance in Jharkhand
CID को मिला नया ड्रेस कोड
पेशेवर रूप देने की कोशिशझारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को अधिक पेशेवर रूप देने की कोशिश की जा रही है. अपराध अनुसंधान के साथ-साथ सीआईडी को पेशेवर रूप देने के लिए नया ड्रेस कोड तैयार किया गया है. मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमवी राव ने सीआईडी एडीजी अनिल पालटा की मौजूदगी में सीआइडी के लिए बनाए गए जैकेट को मीडिया के समक्ष पेश किया. नेवी ब्लू रंग की जैकेट के आगे के हिस्से में झारखंड पुलिस का लोगो होगा, जबकि पीछे झारखंड सीआईडी लिखा होगा. पूर्व में सीबीआई और एनआईए की ओर से भी इसी तरह के जैकेट का इस्तेमाल किया जाता रहा है.
CID got new dress code for professional appearance in Jharkhand
सीआईडी को पेशेवर रूप देने के लिए नया ड्रेस कोड मिला

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर सज गया बाजार, पूजा सामग्री की कीमतों में इजाफा से लोग परेशान

छापेमारी-अनुसंधान के दौरान पहनना होगा जैकेट

सीआईडी एडीजी के मुताबिक, सीआईडी के पदाधिकारी और कर्मी क्षेत्र में छापामारी, तलाशी, गिरफ्तारी और अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान इस जैकेट को पहने रहेंगें. इससे जहां एक ओर सामान्य लोग यह समझ पाएंगे कि सीआईडी के पदाधिकारी ही विधि सम्मत कार्य कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर संबंधित पदाधिकारी को भी कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.