रांची: क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य भर के गिरजाघरों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. शनिवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे. यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए और लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. रामगढ़ से लौटने के बाद आर्चबिशप हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान आर्क बिशप फेलिक्स टोप्पो के साथ केक काटा और एक दूसरे को के खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी.
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने प्रभु यीशु से राज्य की जनता के लिए अमन चैन एवं सुख शांति की कामना की. आर्चबिशप की ओर से मुख्यमंत्री को बालक प्रभु यीशु भेंट किया गया. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को प्रभु यीशु के आगमन को लेकर देर रात तक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना होगी, जिसके बाद रात के 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. प्रभु के आगमन के बाद लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देंगे.
उत्साह के साथ मनाएं क्रिसमस-सीएम: इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस का वातावरण तैयार है, अन्य पर्वों की तरह इस पर्व को भी उत्साह से मनाएं. नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस खुशियों के साथ नया वर्ष लायेगा. जब शुरुआत खुशियों भरा होगा तो 2024 का अंत भी सुखद ही होगा. मुख्यमंत्री का यह बयान कहीं ना कहीं 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि झारखंड में अगले वर्ष लोकसभा के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के चुनाव भी साल के अंत तक होंगे. ऐसे में 2024 राजनीतिक मायनों से काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस लाइन में क्रिसमस गैदरिंगः परिवार संग एसपी हुए शामिल, जवानों संग अधिकारी भी झूमे
यह भी पढ़ें: रांची में क्रिसमस के लिए कई वैरायटी की केक से सजा बाजार, ग्राहकों ने शुरू की बुकिंग
यह भी पढ़ें: क्रिसमस और नव वर्ष पर ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, पिकनिक स्पॉट पर आने-जाने के दौरान होगा ब्रेथ टेस्ट