रांची: विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित छोटा नागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ. अंतिम दिन कांति कृष्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक की प्रस्तुति भी की गई. मौके पर कई गणमान्य और रंगमंच से जुड़े प्रसिद्ध कलाकार शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-विश्व रंगमंच दिवस पर नाट्य महोत्सव का आयोजन, रंगकर्मी चंद्रमोहन खन्ना पर बनी फिल्म रंग यात्रा चंद्रर की प्रस्तुति
कृष्ण सम्मान समारोह का आयोजन
27 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में रांची में भारतीय लोक कल्याण संस्थान की ओर से सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के सहयोग से 25 मार्च से 27 मार्च तक तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका समापन शनिवार को किया गया. इन 3 दिनों के दौरान कई बेहतरीन प्रस्तुति हुई. पहला दिन खामोश अदालत जारी नाटक की प्रस्तुति की गई. दूसरे दिन रंगकर्मी चंद्रमोहन खन्ना पर बनी फिल्म 'रंग यात्रा चंद्रर' का प्रदर्शन किया गया और अंतिम दिन यानी विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर 27 मार्च को कांति कृष्ण सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, साथ ही अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति भी की गई.
दर्शक दीर्घा की उपस्थिति
इस मौके पर फिर लौट आई जिंदगी की प्रस्तुति भी हुई. कार्यक्रम के दौरान कई प्रसिद्ध रंगमंच के कलाकार और गणमान्य शामिल हुए, साथ ही दर्शक दीर्घा में भी लोगों की उपस्थिति देखी गई. एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर लोग काफी खुश दिखे. एक बार फिर रंगमंच को लेकर लोगों में क्रेज दिखा. आयोजक ऋषिकेश लाल ने कहा कि यह आयोजन सफल साबित हुआ. हमेशा ही रंग कर्मियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है, लेकिन विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रंगकर्मी एकजुट होकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. पिछले 8 वर्षों से छोटा नागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन होता रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.