रांचीः राजधानी रांची में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात देने की तैयारी में है. रांची में सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए एक नायाब पहल की गई है. स्कूल की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए ग्रामीण इलाकों में स्थित सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज बनाए गए हैं. जहां बच्चे 3डी क्लासेज के जरिए मॉडर्न शिक्षा से जुड़ रहे हैं. जिला प्रशासन की इस नई पहल से बच्चे भी आकर्षित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- स्मार्ट क्लास से पलामू में स्मार्ट हुए बच्चे, जेएसी परीक्षा में पास होने वालों की संख्या चार गुना बढ़ी
सरकारी स्कूलों की बात अगर की जाए तो जो तस्वीर हमारे आंखों के सामने उभरती है, उसमें कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, ब्लैक बोर्ड जैसी ही तस्वीरें नजर आती हैं. साथ ही शिक्षक जो बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आते हैं, क्लास में छात्र कम दिखते हैं. लेकिन अब सरकारी स्कूलों की परिस्थितियां बदल गई हैं, क्योंकि अब स्मार्ट क्लासेज के जरिए बच्चे पढ़ रहे हैं. कल तक सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए जो सपना था वह अब हकीकत बन चुका है. अब सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास में वीआर बॉक्स के जरिए बच्चों को 3डी इमेज के जरिए पढ़ाई करवाई जा रही है.
स्मार्ट क्लासेज में 3डी क्लास से जुड़कर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्कूल के छात्र बताते हैं कि इन क्लास में जो भी बातें बताई जाती हैं वो काफी आसानी से समझ में आ जाती है. क्योंकि यहां हर चीज ऑडियो और विजुअल माध्यम से सीखने को मिलता है और विषय भी आसानी से समझ आता है. इसके अलावा पहले क्लास में काफी शोर हुआ करता था लेकिन जबसे 3D क्लास के जरिए पढ़ाई शुरु हुई है क्लास में हो-हल्ला नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे रहे सरकारी विद्यालय, गांव के बच्चे भी बन रहे स्मार्ट
स्कूलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं छात्रः यह सभी जानते हैं कि प्राइवेट स्कूलों में कई तरह की सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध करवाई जाती है. लेकिन उसके एवज में उनके मां-बाप से भारी भरकम फीस भी वसूली जाती है. अब सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू हुआ है बच्चे इसके प्रति बेहद आकर्षित हो रहे हैं. स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि बच्चों की पढ़ाई का स्तर स्मार्ट क्लास की वजह से सुधरा है. बच्चे पहले की तुलना में स्कूल भी ज्यादा की संख्या में आ रहे हैं. इसके अलावा बच्चों में जानकारी बढ़ रही है और वो चीजों को मॉडर्न तकनीकों की वजह से और भी ठीक तरह से समझ पा रहे हैं.