ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का दो दिवसीय झारखंड दौरा, तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश - सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि उनके आगमन के दौरान अनावश्यक देर तक ट्रैफिक न रोकें, ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो. बता दें कि राष्ट्रपति 28 और 29 फरवरी को झारखंड में रहेंगे.

Chief Secretary holds meeting with officials on President Ramnath Kovind two-day visit
मुख्य सचिव ने की बैठक
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:47 PM IST

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. बता दें कि 28 और 29 फरवरी को राष्ट्रपति का रांची के अलावा गुमला और देवघर में कार्यक्रम होगा.

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति आगमन के दौरान व्यवस्था की बिंदुवार जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी. उन्होंने निर्देश दिया कि उनके आगमन के दौरान अनावश्यक देर तक ट्रैफिक न रोकें, ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग
तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 28 फरवरी को अपराह्न 4.40 बजे से 5.30 बजे तक रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे, वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे और उसके नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे.

अगले दिन 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला जिले के विशुनपुर में 10.20 बजे से 11.30 बजे तक विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उसी दिन दोपहर एक बजे वे देवघर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.

ये भी देखें- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत


डायस पर रहेंगी एक तरह की कुर्सिंयां
मुख्य सचिव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रपति सहित सभी की कुर्सिंयां एक तरह की होंगी, उनके आगमन के दौरान यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकगण और छात्र सड़क के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत नहीं करेंगे.

वहीं, कार्यक्रम के दौरान मंच और पंडाल में बैठे अतिथियों को चाय-पानी कराने पर भी रोक रहेगी. मंच का निरीक्षण करने का निर्देश भवन सचिव प्रवीण टोप्पो को दिया गया है. मुख्य सचिव ने रांची, गुमला और देवघर जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल तक राष्ट्रपति का वाहन सुगमता से पहुंचे और वापस लौटे. इसके लिए उपायुक्तों को कार्यक्रम स्थल का पूर्वालोकन करने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन, कहा- जिले का इतिहास है गौरवपूर्ण
सुरक्षा से लेकर आवासन तक की जिम्मेदारी तय की
मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की और उसकी जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कारकेड में एंबुलेंस के साथ उनके ब्लड ग्रुप का रक्त भी रखें. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था सहित उनके यात्रा मार्गों की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. बता दें कि 28 और 29 फरवरी को राष्ट्रपति का रांची के अलावा गुमला और देवघर में कार्यक्रम होगा.

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति आगमन के दौरान व्यवस्था की बिंदुवार जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी. उन्होंने निर्देश दिया कि उनके आगमन के दौरान अनावश्यक देर तक ट्रैफिक न रोकें, ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग
तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 28 फरवरी को अपराह्न 4.40 बजे से 5.30 बजे तक रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे, वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे और उसके नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे.

अगले दिन 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला जिले के विशुनपुर में 10.20 बजे से 11.30 बजे तक विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उसी दिन दोपहर एक बजे वे देवघर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.

ये भी देखें- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत


डायस पर रहेंगी एक तरह की कुर्सिंयां
मुख्य सचिव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रपति सहित सभी की कुर्सिंयां एक तरह की होंगी, उनके आगमन के दौरान यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकगण और छात्र सड़क के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत नहीं करेंगे.

वहीं, कार्यक्रम के दौरान मंच और पंडाल में बैठे अतिथियों को चाय-पानी कराने पर भी रोक रहेगी. मंच का निरीक्षण करने का निर्देश भवन सचिव प्रवीण टोप्पो को दिया गया है. मुख्य सचिव ने रांची, गुमला और देवघर जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल तक राष्ट्रपति का वाहन सुगमता से पहुंचे और वापस लौटे. इसके लिए उपायुक्तों को कार्यक्रम स्थल का पूर्वालोकन करने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन, कहा- जिले का इतिहास है गौरवपूर्ण
सुरक्षा से लेकर आवासन तक की जिम्मेदारी तय की
मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की और उसकी जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कारकेड में एंबुलेंस के साथ उनके ब्लड ग्रुप का रक्त भी रखें. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था सहित उनके यात्रा मार्गों की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.