रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की उपस्थिति में कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) बेरमो विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बुधवार को नामांकन करेंगे.
14 अक्टूबर को 1:30 बजे तेनुघाट स्थित सदर अनुमंडल अधिकारी के समक्ष अनूप सिंह गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू उपस्थित रहेंगे.
बरियातू स्थित आवास से प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में कांग्रेस नेता नामांकन के लिए बेरमो रवाना होंगे. वहीं नामांकन के बाद जैना मोड़ पर एक आमसभा आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम आदि उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःरांची: जमीन के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने मुख्य रास्ते को किया बंद, आम लोग परेशान
इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक भी की गई, जिसमें नामांकन प्रक्रिया और जैना मोड़ में आयोजित सभा को लेकर कार्यक्रम तय किए गए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि बेरमो जीत के लिए पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त हैं और गठबंधन पूरी तरह से एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगी. इसको लेकर झामुमो और राजद से बात हुई है. दोनों सीटों पर गठबंधन जीत हासिल करेगी.