रांची: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और दोनों ही राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी की इस जीत से बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस जीत के बाद जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों ही राज्यों के मतदाताओं को धन्यवाद दिया है, वहीं इस जीत से झारखंड बीजेपी में भी खुशी की लहर है.
ट्वीट के माध्यम से मतदाताओं को किया धन्यवाद
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट के माध्यम से मतदाताओं को धन्यवाद दिया तो वहीं पार्टी नेताओं को बधाई संदेश. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन और हरियाणा में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर सेवा का मौका देने के लिए दोनों राज्यों की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दोनों राज्य विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सभी मतदाताओं, कार्यकर्ता साथियों को बधाई.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम पर बोले हेमंत सोरेन- बदलाव के मूड में अब लोग
झारखंड में जीत का होगा असर
दोनों ही राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों से राज्य के बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है. उन्हें विश्वास है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर इस जीत का असर होगा और यहां भी बीजेपी ही जीतेगी. ऐसे में मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के लिए यह खबर और भी खुशी देने वाली है क्योंकि झारखंड के आगामी विधानसभा में बीजेपी ने 65प्लस सीट का लक्ष्य रखा है.