रांचीः देश के पहले जनजातीय संग्रहालय भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया है. उद्घाटन समारोह के बाद राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री, विधायक, मेयर और सांसद ने बिरसा मुंडा संग्रहालय का भ्रमण किया. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर बने सिनेमा भी देखा. रांची के ओल्ड जेल परिसर को बिरसा मुंडा संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है, जहां धरती आबा की 25 फीट उंची प्रतिमा लगाया गया है. इस प्रतिमा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए विशेष दिन है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है और इस जयंती को यादगार बनाने के लिए झारखंड सरकार ने पुराने जेल को उद्यान और संग्रहालय के रूप में विकसित किया है. यह काफी सरानीय है. संग्रहालय में भगवान बिरसा मुंडा जेल में कैसे रहे और कहां रहे यह सब प्रदर्शित किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत होगा और बच्चे हमारे वीर सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को जान सकेंगे.
स्कूली बच्चों को दिखाया जाए बिरसा मुंडा संग्रहालय
राज्यपाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी झारखंड के समृद्ध इतिहास और अपने वीर सपूतों की वीर गाथा जान सकें. इसको लेकर राज्य भर के स्कूली बच्चों को बिरसा मुंडा संग्रहालय का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया जाएगा.
वीर शहीदों को किया नमन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नाम कुछ भी दे दीजिए. उन्होंने कहा कि कोई गौरव दिवस तो कोई राज्य स्थापना दिवस कह रहा है, लेकिन मूल रूप से आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिवस है. इसको लेकर झारखंड में हमेशा इस दिन का इंतजार रहता है. राज्य के हर व्यक्ति इस दिवस को अपने अपने तरीके से मनाता है. उन्होंने कहा कि यह दिन अपने राज्य और समाज के लिए गौरव की बात है. हम सब झारखंड के वीर शहीदों को शत-शत नमन करते हैं.