रांचीः राज्य में हड़िया दारू बनाने और बेचने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान की प्रथम चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) ने 29 सितंबर 2020 को किया था. अब दूसरे चरण का शुभारंभ 15 नवंबर को किया जाएगा. इस अभियान की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है.
यह भी पढ़ेंःजिस अभियान के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है सरकार, देखिए उसकी हकीकत
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से जोड़ा जाए. इस अभियान की लाभुक महिलाओं को भी ससमय सहयोग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. पत्र में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 15 नवंबर से किया जा रहा है. ग्रामीण विकास सचिव ने कहा कि इस अभियान के तहत मुख्यधारा में लौटी ग्रामीण महिलाओं की निगरानी, काउंसिलिंग, सहयोग के साथ साथ लगातार संवाद कायम करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.
स्थापना दिवस के दिन से दूसरे चरण की शुरुआत
फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत राज्य की स्थापना दिवस के दिन से किया जाएगा. इस अभियान के दूसरे चरण में वैसी महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाना सुनिश्चित करना है, जो अब भी हड़िया दारू बनाने के साथ बेच रही है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पत्र के अनुसार पहले चरण के अभियान से जुड़ी लाभुक महिलाओं के घर तक पहुंचना है. इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आजीविका के लिए मदद पहुंचाना सुनिश्चित करना है.
सरकारी योजना से जोड़कर पहुंचाया जाएगा लाभ
सचिव ने बताया कि लाभुकों को राशन कार्ड, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं से जुड़ना हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में चिह्नित महिलाओं को रोजगारयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आमदनी में इजाफा हो सके. ग्रामीण विकास सचिव ने बताया है कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड विकसित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री की ओर से 15 नवंबर को किया जाएगा.
अभियान से जुड़ चुकी है 14 हजार महिलाएं
बता दें कि झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की ओर से फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का संचालन किया जा रहा है. इस अभियान से अब तक 14 हजार से ज्यादा हड़िया दारू बेचने वाली महिलाएं जुड़ चुकी हैं. इन महिलाओं को सखी मंडल में जोड़कर आजीविका के विभिन्न साधन उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही ब्याज मुक्त लोन के साथ तकनीकी मदद भी की जा रही है, ताकि ग्रामीण महिलाएं सशक्त हो सके.